Ramdas Soren Health Update: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत गंभीर, लेकिन स्थिर बनी हुई है. दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. मंत्री को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. कल सोमवार को अमेरिका के चिकित्सकों और अपोलो अस्पताल की टीम के बीच ऑनलाइन बैठक हुई. टीम के नेतृत्वकर्ता डॉ केएन सिंह ने मंत्री के स्वास्थ्य की विस्तृत रिपोर्ट पेश की. समीक्षा के बाद चिकित्सकों ने फिलहाल उनके ब्रेन का ऑपरेशन नहीं करने का निर्णय लिया.
शरीर कर रहा कार्य, लेकिन ब्रेन सक्रिय नहीं
मीटिंग के बाद मंत्री के परिजनों को बताया गया कि मंत्री का शरीर कार्य कर रहा है, लेकिन ब्रेन सक्रिय नहीं है. उनकी स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है और कुछ और जांच के बाद ही आगे का निर्णय लिया जायेगा. लेकिन, फिलहाल उनके ब्रेन का ऑपरेशन नहीं किया जायेगा. चिकित्सकों का कहना है कि उन्हें अभी लाइफ सपोर्ट पर ही रखा जायेगा. उनकी स्थिति पर अगले परीक्षणों तक नजर रखी जायेगी.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
अपने आवास में गिर पड़े थे मंत्री
मालूम हो मंत्री रामदास सोरेन 2 अगस्त को अपने घोड़ाबांधा स्थित आवास पर गिर पड़े थे. तब उन्हें गंभीर अवस्था में एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाया गया और अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया. पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने बताया कि मस्तिष्क में रक्तस्त्राव के कारण उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. हालांकि फिलहाल स्थिर है.
इसे भी पढ़ें
दिशोम गुरु के श्राद्ध भोज में जुटेंगे 5 लाख लोग, नेमरा में चार हैलीपैड बन कर तैयार

