Maiya Samman Yojana: झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मंईयां सम्मान योजना की लाभुक महिलाओं के चेहरे एक बार फिर खुशी से खिल उठे हैं. केवल 10 दिन बाद ही लाभुकों के खाते में एक और किस्त के रूप में 2500 रुपये आ गये हैं. राजधानी रांची की लाभुक महिलाओं के खाते में आज मंगलवार से योजना की राशि 2500 रुपये आने शुरू हो गये हैं. जल्द ही सभी लाभुकों के खाते में योजना की राशि पहुंच जायेगी.
31 जुलाई को आयी थी जून माह की राशि
मालूम हो इससे पूर्व 31 जुलाई को लाभुकों के खाते में योजना के तहत जून माह की राशि 2500 भेजे गये थे. रांची जिले के कुल 3,85,751 लाभुकों को योजना की राशि उनके बैंक खातों में भेजी गयी थी. कुल 115 करोड़ 7 लाख 12 हजार 500 रुपये लाभुकों के खाते में हस्तांतरित किये गये थे.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
प्रतिमाह मिलते हैं 2500 रुपये
मालूम हो मंईयां सम्मान योजना झारखंड सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. इसका लाभ 18-50 वर्ष की महिलाओं को ही मिलता है. इस योजना के तहत हर माह लाभुक महिलाओं को 2500 रुपये की राशि दी जाती है. योजना की शुरुआत में यह राशि केवल 1000 रुपये ही थी, लेकिन विधानसभा चुनाव 2025 से पूर्व इस राशि को बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें
ब्रेन ऑपरेशन फिलहाल टला, लाइफ सपोर्ट पर शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन
रांची में बढ़ रहा आवारा कुत्तों का आतंक! डॉग बाइट मामलों में 59% की बढ़ोतरी
परिवहन मंत्री का बड़ा ऐलान! लापरवाह चालकों की तस्वीर करें साझा, हमेशा के लिए कैंसिल होगा लाइसेंस

