Gramin Road: भवनाथपुर (गढ़वा), विजय सिंह-गढ़वा जिले के भवनाथपुर प्रखंड की बनसानी पंचायत के रोहिणीया गांव के किरही टोला के ग्रामीणों ने श्रमदान कर सड़क बना दी. अब बरसात में सड़क पर चलने में उन्हें परेशानी नहीं होगी. बारिश में रोड पर चलना दुभर हो गया था. उन्होंने सड़क मरम्मत के लिए सरकारी अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया, लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी. जब इनसे भरोसा उठ गया तो ग्रामीणों ने बैठक कर श्रमदान से सड़क बनाने का निर्णय लिया और आधा किलोमीटर सड़क का निर्माण कर दिया.
बीडीओ से मिला सिर्फ कोरा आश्वासन-ग्रामीण
रोहिणीया गांव के किरही टोला के लोगों का इस बरसात में कीचड़युक्त सड़क पर चलना दूभर हो गया था. ग्रामीणों ने जिला परिषद सदस्य शर्मा रंजनी, प्रमुख शोभा देवी और बीडीओ नंद जी राम से सड़क मरम्मत की गुहार लगायी. एक सप्ताह पूर्व सभी प्रतिनिधि और बीडीओ टोला आए और निरीक्षण किया. ग्रामीणों ने उन्हें अपनी व्यथा सुनाई. इस पर बीडीओ ने कहा कि मनरेगा योजना से मरम्मत कार्य कराया जाएगा. आश्वासन देकर लौट गए, लेकिन ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं हुआ.
श्रमदान से सड़क बनाने का लिया निर्णय
ग्रामीण दयानंद यादव, दिनेश यादव,अमरेश पासवान, चंचल पासवान,अमेनदर सिंह, शंभू पासवान,हरिनाथ पासवान, राजेश सिंह, कन्हाई पासवान और रामनंदन पासवान ने बताया कि किरही टोला 30 घरों का है. इसमें करीब दो सौ लोग रहते हैं. बारिश के कारण सड़क कीचड़युक्त हो गया था. पैदल चलना दुभर हो गया था. सड़क निर्माण के लिए अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधियों से गुहार लगायी लेकिन किसी ने नहीं सुनी. आपस में चंदा कर ट्रैक्टर से मोरम गिरवाकर श्रमदान से आधा किलोमीटर सड़क का निर्माण किया.
ये भी पढ़ें: पुलिस मुठभेड़ में ढेर सूर्या हांसदा के खिलाफ झारखंड के दो जिलों में दर्ज थे 24 केस, अब गिरफ्तारी अभियान चलाएगी पुलिस

