16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरसात में सड़क पर चलना हुआ दूभर, अफसरों ने भी नहीं ली सुध तो झारखंड के इस गांव के लोगों ने सिस्टम को दिखाया आईना

Gramin Road: बारिश में सड़क पर चलना मुश्किल हो गया था. ग्रामीणों ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि सड़क की मरम्मत करा दी जाए, ताकि सड़क पर चलना संभव हो सके, लेकिन स्थल निरीक्षण की औपचारिकता पूरी कर अधिकारी भूल गए. भरोसा उठने पर ग्रामीणों ने बैठक की और श्रमदान कर आधा किलोमीटर सड़क बना दी. यह मामला गढ़वा जिले के भवनाथपुर प्रखंड के रोहिणीया गांव के किरही टोला का है.

Gramin Road: भवनाथपुर (गढ़वा), विजय सिंह-गढ़वा जिले के भवनाथपुर प्रखंड की बनसानी पंचायत के रोहिणीया गांव के किरही टोला के ग्रामीणों ने श्रमदान कर सड़क बना दी. अब बरसात में सड़क पर चलने में उन्हें परेशानी नहीं होगी. बारिश में रोड पर चलना दुभर हो गया था. उन्होंने सड़क मरम्मत के लिए सरकारी अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया, लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी. जब इनसे भरोसा उठ गया तो ग्रामीणों ने बैठक कर श्रमदान से सड़क बनाने का निर्णय लिया और आधा किलोमीटर सड़क का निर्माण कर दिया.

बीडीओ से मिला सिर्फ कोरा आश्वासन-ग्रामीण


रोहिणीया गांव के किरही टोला के लोगों का इस बरसात में कीचड़युक्त सड़क पर चलना दूभर हो गया था. ग्रामीणों ने जिला परिषद सदस्य शर्मा रंजनी, प्रमुख शोभा देवी और बीडीओ नंद जी राम से सड़क मरम्मत की गुहार लगायी. एक सप्ताह पूर्व सभी प्रतिनिधि और बीडीओ टोला आए और निरीक्षण किया. ग्रामीणों ने उन्हें अपनी व्यथा सुनाई. इस पर बीडीओ ने कहा कि मनरेगा योजना से मरम्मत कार्य कराया जाएगा. आश्वासन देकर लौट गए, लेकिन ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें: झारखंड को 2.22 लाख से अधिक नए पीएम आवासों की सौगात, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने शिवराज सिंह चौहान का जताया आभार

श्रमदान से सड़क बनाने का लिया निर्णय


ग्रामीण दयानंद यादव, दिनेश यादव,अमरेश पासवान, चंचल पासवान,अमेनदर सिंह, शंभू पासवान,हरिनाथ पासवान, राजेश सिंह, कन्हाई पासवान और रामनंदन पासवान ने बताया कि किरही टोला 30 घरों का है. इसमें करीब दो सौ लोग रहते हैं. बारिश के कारण सड़क कीचड़युक्त हो गया था. पैदल चलना दुभर हो गया था. सड़क निर्माण के लिए अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधियों से गुहार लगायी लेकिन किसी ने नहीं सुनी. आपस में चंदा कर ट्रैक्टर से मोरम गिरवाकर श्रमदान से आधा किलोमीटर सड़क का निर्माण किया.

ये भी पढ़ें: पुलिस मुठभेड़ में ढेर सूर्या हांसदा के खिलाफ झारखंड के दो जिलों में दर्ज थे 24 केस, अब गिरफ्तारी अभियान चलाएगी पुलिस

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel