29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची के मोहित राज ने बैडमिंटन में जीता दोहरा खिताब

इन्होंने खेलगांव के हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में आयोजित रांची जिला अंतर स्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप में दोहरा खिताब अपने नाम किया है.

रांची. अपने पापा मंजीत सिंह से प्रेरित होकर रांची के मोहित ने बैडमिंटन खेलना शुरू किया और कम ही समय में बेहतर खिलाड़ी बनकर उभरे. इन्होंने खेलगांव के हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में आयोजित रांची जिला अंतर स्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप में दोहरा खिताब अपने नाम किया है. सबसे पहले ये बालक अंडर-17 वर्ग में और इसके बाद अंडर-19 में विजेता बने हैं. अंडर-17 में इन्होंने आशु गोपाल को 21-17 और 22-20 से हराया. वहीं अंडर-19 में आयान रहमान को 21-15, 16-21 और 21-15 से पराजित किया. मोहित बताते हैं कि मेरे पिता भी स्टेट लेवल के बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुके हैं और उनको देखकर ही मैंने आठ साल से ही बैडमिंटन खेलना शुरू किया. वर्तमान में ये 12वीं क्लास के छात्र हैं. बैडमिंटन में ये अपना आदर्श एचएस प्रणय को मानते हैं. इनका कहना है कि मैं एक सफल बैडमिंटन खिलाड़ी बनकर देश के लिए खेलना चाहता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें