रांची. भारतीय प्रबंधन संस्थान (आइआइएम) रांची में मंगलवार को विश्व साइकिल दिवस मनाया गया. इस मौके पर कैंपस के विद्यार्थियों और कर्मियों को खास तौर पर साइकिलिंग सत्र से जोड़कर ग्रीन कैंपस के उद्देश्य को सार्थक बनाने की पहल हुई. मौके पर सबने उत्साहपूर्वक साइकिलिंग की और कैंपस को प्रदूषण मुक्त, सतत एवं स्वच्छ पर्यावरण के रूप में विकसित करने की दिशा में शपथ ली.
साइकिलिंग सबके लिए लाभदायक
संस्थान के निदेशक प्रो दीपक कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि तेजी से भागते जीवन में हम अक्सर अपने स्वास्थ्य की अवहेलना कर देते हैं. साइकिल चलाना न केवल एक पर्यावरण अनुकूल साधन है, बल्कि यह शरीर और मन दोनों के लिए लाभदायक है. ग्रीन कैंपस की पहल छात्रों और स्टाफ को एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करेगी. कैंपस में रहने वाले छात्रों को दोपहिया या चार पहिया निजी वाहनों की अनुमति नहीं है, जिससे वह प्राकृतिक रूप से साइकिल के उपयोग को प्राथमिकता देते हैं. इस पहल के तहत संस्थान ने अपने छात्रों और कर्मचारियों के लिए परिसर में 40 साइकिलें उपलब्ध करायी हैं, जिन्हें कैंपस के विभिन्न हिस्सों में बनाये गये साइकल स्टैंड्स पर रखा गया है. मौके पर प्रो. अंग्शुमन हजारिका, प्रो. गौरव मनोहर मराठे और वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी सेवानिवृत्त विंग कमांडर थोकचोम बसंताकुमार आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है