23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indian Railways News: यात्रीगण ध्यान दें! रांची से दिल्ली जाने वाली ये एक्सप्रेस ट्रेन हुई रद्द, जानें वजह

Indian Railways News: ट्रेन संख्या 12873 को हटिया-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है. वहीं, 12874 आनंदविहर टर्मिनल-हटिया को भी रद्द रखा गया है.

रांची : जाड़े में अक्सर कोहरे के कारण कोई न कोई ट्रेन अक्सर रद्द हो जाती है या फिर देर से चलती है. ऐसे में अगर आप भी किसी काम ठंड के मौसम में दिल्ली जाने की सोच रहे हैं तो आपको जरूर कौन कौन ट्रेन चल रही है इसका पता लगा लेना चाहिए. ऐसा इसलिए क्यों कि रेलवे ने कोहरे को देखते हुए हटिया-आनंदविहार ट्रेन को रद्द करने की घोषणा की है.

Also Read: Indian Railways: जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन से कौन-सी ट्रेन कितने बजे किस प्लेटफॉर्म से खुलेगी, यहां देखें लिस्ट

क्या कहा है रांची रेल मंडल के डीसीएम ने

रांची रेल मंडल के डीसीएम ने इस संबंध में कहा कि ठंड के मौसम में अक्सर कोहरे के कारण ट्रेनों के परिचालन में दिक्कतें आती हैं. जिसे देखते हुए रांची रेल मंडल से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द रहेंगी. जिसमें खास तौर से हटिया- आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस शामिल हैं. अभी फिलहाल इसी ट्रेन को रद्द रखने का फैसला लिया गया है.

कब से कब तक रहेगी रद्द

ट्रेन संख्या 12873 हटिया-आनंदविहर टर्मिनल (त्रि-साप्ताहिक) ट्रेन 02 दिसंबर से 09 जनवरी 2025 तक हटिया से रद्द रहेगी. वहीं ट्रेन संख्या 12874 आनंदविहर टर्मिनल-हटिया (त्रि साप्ताहिक) ट्रेन 03 दिसंबर से 10 जनवरी 2025 तक आनंदविहार से रद्द रहेगी.

चक्रधरपुर रेल मंडल से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द

चक्रधरपुर रेल मंडल के आदित्यपुर स्टेशन पर विकास काम चल रहा है. इस वजह से रेलवे ने विभिन्न पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों को 28 सितंबर तक रद्द करने का फैसला लिया है. जबकि 06 एक्सप्रेस ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने और 04 को शॉट टर्मिनेशन किया गया है. इसमें टाटानगर- इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस, राउरकेला-पुरी-राउरकेला एक्सप्रेस, हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस शामिल है.

Also Read: टाटा-पटना वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू, जानें कितना है किराया और टाइमिंग

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel