28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा-पटना वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू, जानें कितना है किराया और टाइमिंग

Vande Bharat train: टाटा पटना वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत बुधवार से हो गयी. प्रधानमंत्री मोदी रविवार को हरी झंडी दिखाकर इसका उद्घघाटन किया था. टाटा से पटना के लिए यह ट्रेन सुबह 5:30 बजे खुलेगी.

Vande Bharat train, रांची : टाटा-पटना वंदे भारत ट्रेन (Tata Patna Vande Bharat Train) का परिचालन बुधवार से शुरू हो गया है. सोमवार सुबह से ही इसके लिए यात्रियों ने टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी थी. प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को रांची से हरी झंडी दिखाकर इसका उद्घाटन किया था. ऐसे में अगर आप भी टाटा से पटना वंदे भारत ट्रेन से सफर करना चाहते हैं तो हम आपको आज इसके बारे पूरी डिटेल्स देने वाले हैं.

टाटा से पटना के लिए क्या है समय

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यह ट्रेन टाटानगर से सुबह 5:30 बजे खुलेगी, जो चांडिल में 6 बजे, मुरी में 7:13 बजे, बोकारो में 8:08 बजे, गोमो में 8:53 बजे, पारसानाथ में सुबह 9:05 बजे, कोडरमा में 9:53 बजे, गया में 11:05 बजे रुकते हुए 12:45 बजे पटना जंक्शन पर पहुंचेगी.

पटना से कब खुलेगी यह ट्रेन

पटना से यह ट्रेन दोपहर 2:15 बजे खुलेगी, जो गया में 3:30 बजे, कोडरमा में 4:38 बजे, पारसनाथ में 5:43 बजे, गोमो में 5:48 बजे, बोकारो में 6:45 बजे, मुरी में 7:23 बजे, चांडिल में रात 8:53 बजे रुकते हुए रात 9:30 बजे टाटानगर पहुंचेगी.

कब-कब होगा परिचालन

आठ कोच वाली इस ट्रेन में टाटानगर से पटना के बीच का चेयरकार का किराया 1505 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2570 रुपये है. झारखंड में यह कोडरमा, पारसनाथ, नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो स्टेशन, बोकारो स्टील सिटी, मुरी व चांडिल में रुकते हुए टाटानगर पहुंचेगी. जबकि बिहार में पटना और गया में इसका ठहराव होगा, जबकि सोमवार को छोड़ कर यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी.

स्टेशन चेयरकार एग्जीक्यूटिव क्लास

टाटानगर से पटना 1505 2570
टाटानगर से कोडरमा 840 1425
टाटानगर से पारसनाथ 970 1690
टाटानगर से एनएससी बोस गोमो 1000 1750
टाटानगर से बोकारो स्टील सिटी 1050 1845
टाटानगर से मुरी 1130 2020
टाटानगर से चांडिल 1465 2480
टाटानगर से गया 650 1070

Also Read: झारखंड के सपनों को साकार करेंगे, 6 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के बाद बोले पीएम मोदी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें