20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची के हेहल अंचल कार्यालय में आय, आवासीय, म्यूटेशन के कई मामले महीनों से लंबित, लोग परेशान

निरंतर कार्य के लिए अंचल कार्यालय आने के बाद भी परिणाम शून्य निकल रहा है. यहां आय, आवासीय से लेकर म्यूटेशन के सैकड़ों मामले लंबित है. अंचल कार्यालय का यह दावा है कि उनके यहां लंबित मामलों की संख्या नहीं के बराबर है

राजधानी रांची के हेहल अंचल कार्यालय में न समय पर म्यूटेशन हो रहा है और न ही विद्यार्थियों को आवासीय, जाति व अन्य प्रमाण पत्र निर्गत किये जा रहे हैं. मामले की पड़ताल करने के बाद यह तथ्य उभर कर सामने आया है कि प्रमाण पत्र बनाने के काम में यहां महीनों लग रहे हैं. दाखिल खारिज (म्यूटेशन) से जुड़े कुछ कार्य में तो महीनों से लटका कर रखे गये हैं. भुक्तभोगी परेशान हैं.

निरंतर कार्य के लिए अंचल कार्यालय आने के बाद भी परिणाम शून्य निकल रहा है. यहां आय, आवासीय से लेकर म्यूटेशन के सैकड़ों मामले लंबित है. अंचल कार्यालय का यह दावा है कि उनके यहां लंबित मामलों की संख्या नहीं के बराबर है, पर यह हकीकत से मेल नहीं खाता. अंचल कार्यालय जाने के बाद कई ऐसे लोग मिले, जो पेंशन के लिए भाग-दौड़ करते रहे, पर पेंशन की स्वीकृति नहीं मिली.यह स्थिति तब है जब सरकार का यह लगातार प्रयास है कि पात्रता रखनेवाला कोई भी व्यक्ति पेंशन के लाभ से वंचित न रहे.

समय पर नहीं होता काम :

यहां समय पर कार्य का निष्पादन नहीं होने से लंबित मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. म्यूटेशन के मामले में भ्रष्टाचार की चर्चा तो लोग करते हैं पर खुलकर इसके बारे में कुछ कहने से परहेज करते हैं.

उनलोगों को इस बात का भय सताता है कि यदि जुबान खोली, तो उनलोगों का काम कभी नहीं होगा. लगातार ये बातें सामने आती रहीं हैं कि म्यूटेशन का रेट प्रति डिसमिल तीन हजार से शुरू होता है और उसके बाद सब कुछ जमीन की प्रकृति के अनुसार तय होता है. इस अंचल में कुछ ऐसे मामले भी हैं कि जमीन खरीदने के बाद म्यूटेशन के लिए आवेदन करने में थोड़ी देर हुई, तो उस जमीन का म्यूटेशन दूसरे के नाम पर कर दिया गया. ऐसे मामलों में आपत्ति के बाद भी उसका निराकरण नहीं हो रहा है.

हेहल अंचल कार्यालय में लंबित मामले

इबीसी वन व बीसी टू

कास्ट सर्टिफिकेट 117

ओबीसी सर्टिफिकेट 33

एससी सर्टिफिकेट 15

एसटी सर्टिफिकेट 428

ईडब्लयूएस 65

दाखिल खारिज 728

आय प्रमाण पत्र 13

आवसीय प्रमाण

पत्र 129

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel