9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

60 बोगियों में बनेंगे 540 आइसोलेशन बेड

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए रांची रेल डिवीजन में ट्रेनों के डिब्बों में आइसोलेशन बेड तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

रांची : कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए रांची रेल डिवीजन में ट्रेनों के डिब्बों में आइसोलेशन बेड तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जानकारी के अनुसार रेल मंत्रालय ने सभी जोन के जीएम को पत्र लिखकर ट्रेन की बोगियों को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील करने को कहा है. दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम ने रांची रेल डिवीजन को पत्र लिखकर हर ट्रेन के पांच डिब्बों में आइसोलेशन बेड तैयार करने को कहा था. वहीं दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय से शुक्रवार को रांची रेल डिवीजन को एक और पत्र मिला है. इसमें कुल 60 डिब्बों में आइसोलेशन बेड तैयार करने को कहा गया है. रेलवे के अधिकारी ने बताया कि इन 60 डिब्बों में 540 बेड तैयार किये जायेंगे. एक बोगी में नौ बेड मरीजों के लिए होगा और डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ के लिए अलग व्यवस्था होगी.

अधिकारी ने बताया कि दो-तीन दिन बाद फेज वाइज आइसोलेशन वार्ड बनकर तैयार होने लगेगा. यह काम 10 दिन में पूरा हो जायेगा. हटिया, रांची और मुरी में रखे जायेंगेआइशोलेशन वार्ड के रूप में तब्दील इन बोगियों को हटिया, रांची और मुरी में रखा जायेगा. इसके अलावा राज्य सरकार से जो निर्देश मिलेगा, रेलवे वहां इन बोगियों को पहुंचायेगा. ट्रेनों के डिब्बों में आइसोलेशन वार्ड बनाने का काम हटिया यार्ड में किया जा रहा है. मालूम हो कि बोर्ड ने आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए 15 वर्ष पुराने स्लीपर कोच का इस्तेमाल करने को कहा है. इनमें इंडियन शौचालय होंगे. वहां मग, बाल्टी व साबुन की व्यवस्था करने के साथ वाशबेसिन लगाने को कहा गया है. इसके अलावा कोच के दोनों मिडिल बर्थ को हटाने, खिड़की में मच्छरदानी नेट लगाने, तीन कूड़ेदान रखने और बांस से बनी चटाई रखने को कहा है. साथ ही दो ऑक्सीजन सिलेंडर रखने को कहा गया है.कोटरेलवे बोर्ड से ट्रेन के कोचों को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील करने का निर्देश आया है. इस पर कार्य शुरू कर दिया गया है. जल्द ही सभी आइसोलेशन वार्ड बनकर तैयार हो जायेंगे.

नीरज कुमार, सीपीआरओ, रांची

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel