Pakistan U19 Team Viral Dance: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की फिल्म धुरंधर इन दिनों भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी चर्चा में है. फिल्म रिलीज होते ही दर्शकों के बीच इसकी जबरदस्त लोकप्रियता देखने को मिली. हालांकि पाकिस्तान और कुछ इस्लामिक देशों में इस फिल्म को बैन कर दिया गया है. इसके बावजूद फिल्म का असर वहां भी साफ दिखा. खास बात यह रही कि अंडर 19 एशिया कप 2025 (U19 Asia Cup 2025) के फाइनल के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने इसी फिल्म के मशहूर गाने पर डांस कर जश्न मनाया. यह नजारा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पाकिस्तान की जीत के बाद धुरंधर गाने पर जश्न
अंडर 19 एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार 21 दिसंबर को दुबई की आईसीसी एकेडमी ग्राउंड (ICC Academy Ground) में खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को करारी शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया. जीत के बाद पाकिस्तानी खेमे में खुशी का माहौल था. इसी दौरान एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने एक वीडियो साझा किया जिसमें पाकिस्तानी खिलाड़ी डांस करते नजर आए. इस वीडियो में जो गाना बज रहा था वह बॉलीवुड फिल्म धुरंधर का मशहूर ट्रैक फसला (Fa9la) था.
यह वही फिल्म है जिसे पाकिस्तान में बैन किया गया है. इसके बावजूद उसी फिल्म के गाने पर खिलाड़ियों का जश्न मनाना लोगों को हैरान कर गया. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर खूब चर्चा हो रही है.
फसला गाने की दुनिया भर में धूम
फसला गाना इन दिनों पूरी दुनिया में काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाने को बहरीन के रैपर फ्लिपराची ने गाया है और इसे DJ आउटलॉ ने कंपोज किया है. फिल्म धुरंधर में अक्षय खन्ना की एंट्री इसी गाने के साथ दिखाई गई है. गाने की बीट और उस पर किया गया बलोच डांस लोगों को खूब भा रहा है.
इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर इस गाने पर हजारों रील्स और वीडियो बनाए जा चुके हैं. पाकिस्तानी अंडर 19 खिलाड़ी भी बिल्कुल उसी स्टाइल में इस गाने पर थिरकते नजर आए. यही वजह है कि यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया.
फाइनल में पाकिस्तान का दबदबा
मैच की बात करें तो फाइनल में पाकिस्तान ने शुरू से ही भारत पर दबाव बना लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी टीम ने बड़ा स्कोर खड़ा किया. ओपनर समीर मिन्हास ने शानदार पारी खेलते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.
समीर मिन्हास ने 119 गेंदों में 172 रन बनाए. उनकी इस पारी में शानदार शॉट्स देखने को मिले. यह इस टूर्नामेंट में उनका दूसरा शतक था. उनके अलावा अन्य बल्लेबाजों ने भी अहम योगदान दिया. पाकिस्तान ने निर्धारित ओवरों में 347 रन बनाए जो फाइनल जैसे मुकाबले में बेहद मजबूत स्कोर माना जाता है.
भारत की बल्लेबाजी रही कमजोर
347 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. शुरुआती ओवरों में ही भारत ने अपने अहम विकेट गंवा दिए. पाकिस्तानी गेंदबाजों ने सटीक लाइन और लेंथ से भारतीय बल्लेबाजों को बांधे रखा.
एक के बाद एक विकेट गिरने से भारतीय टीम दबाव में आ गई. कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. नतीजा यह रहा कि पूरी भारतीय टीम 156 रन पर सिमट गई. इस तरह पाकिस्तान ने 191 रन से मुकाबला जीत लिया.
यह पाकिस्तान की अंडर 19 एशिया कप फाइनल में पहली जीत थी. ऐतिहासिक जीत के बाद खिलाड़ियों का उत्साह साफ दिखा और उन्होंने धुरंधर फिल्म के गाने पर डांस कर इस जीत को यादगार बना दिया.
ये भी पढ़ें-
फुस्स हो गया वैभव सूर्यवंशी का बल्ला, फाइनल में पाकिस्तान से बुरी हार, सपने में नहीं सोचा होगा
India vs Pakistan: U19 एशिया कप फाइनल में हारा भारत, पाकिस्तान ने जीती ट्रॉफी
Watch Video: वैभव सूर्यवंशी ने अली राजा को दिखाई औकात, भारत-पाकिस्तान मैच में मैदान पर हुआ लफड़ा

