20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : इमारते शरिया ने सदका ए फित्र की घोषणा की

दारूल कजा इमारत शरिया के काजी शरीअत ने की घोषणा

रांची. दारूल कजा इमारत शरिया के काजी शरीअत मुफ्ती अनवर कास्मी ने सदका ए फित्र की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा कि सदका-ए- फित्र में जो लोग गेहूं देना चाहते हैं, वे प्रति व्यक्ति एक किलो छह सौ बानवे ग्राम (1.692) गेंहू अदा करें. वहीं जो लोग उसकी कीमत देना चाहते हैं, वे इस वर्ष प्रति व्यक्ति कम से कम साठ (60) रुपये अदा करें. गेंहू के अलावा जौ, पनीर, किशमिश और खजूर भी अदा किया जा सकता है, ताकि गरीबों को अधिक से अधिक लाभ हो. उन्होंने कहा कि रांची शहर में मिलनेवाली इन खाद्य सामग्रियों की कीमत औसत मूल्य के आधार पर तय किया गया है. उन्होंने कहा कि सदका ए फित्र हर मुसलमान को अपने और नाबालिग औलाद की तरफ से ईद की नमाज से पहले अदा करना जरूरी है. रमजान में शाम के चार बजे ऑफिस छोड़ने की अनुमति : राज्य सरकार में कार्यरत मुस्लिम धर्मावलंबियों को रमजान के दौरान विशेष सुविधा प्रदान की जा रही है. मुस्लिम कर्मचारियों को रमजान के दौरान प्रत्येक दिन शाम चार बजे कार्यालय छोड़ने की अनुमति दी गयी है. इसके अलावा रमजान माह के दौरान प्रत्येक शुक्रवार को नमाज के लिए दिन के 12 से दो बजे तक भी उनको कार्यालय छोड़ने की विशेष अनुमति प्रदान की गयी है. वर्ष 2009 में ही कार्मिक विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें