पिपरवार. पिपरवार कोयलांचल में बालू तस्करी का खेल एक बार फिर से शुरू हो गया है. दर्जनों की संख्या में ट्रैक्टरों द्वारा दामोदर, सपही व गरही नदियों से तस्कर बालू का अवैध रूप से उठाव कर रहे हैं. प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है. इन्हें रोकनेवाला कोई नहीं है. चिरैयाटांड़ स्थित दामोदर नद में दिन में ट्रैक्टरों में बालू लादते देखा जा सकता है. जानकारी के अनुसार नद से बालू उठाव के बाद समीप के ही जंगल में स्टॉक किया जाता है. फिर हाइवा डंपरों से रांची भेजा जाता है. चार महीने पूर्व टंडवा के तात्कालिक सीओ विजय कुमार दास ने जिबनातरी गांव के मैदान में बालू तस्करों पर कार्रवाई की थी. इस कार्रवाई में प्रशासन ने आठ हजार सीएफटी बालू, दो हाइवा डंपर व जेसीबी मशीन जब्त की थी. इसके बाद पिपरवार में बालू की तस्करी थम गयी थी. बाद में मामला ठंडा पड़ने पर तस्करों ने प्रशासन द्वारा जब्त बालू को चुपके से हटा दिया. इसके बाद भी तस्करों पर कार्रवाई नहीं होने से उनका हौसला बढ़ा हुआ है.
पिपरवार में बालू तस्करों का प्रशासन का खौफ खत्म
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

