31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुकम से शहीद चौक तक कहीं बूथों में भारी संख्या में लोग, तो कहीं सन्नाटा

अहले सुबह से ही लाइन में लग गये थे लोग

रांची (विशेष संवाददाता). मधुकम से शहीद चौक तक किसी बूथ पर भारी संख्या में लोग वोट करने पहुंचे, तो कहीं बूथ को लोगों का इंतजार था. अहले सुबह से ही लोग लाइन में लग गये थे. गर्मी को देखते हुए लोगों ने सुबह-सुबह ही मतदान करना उचित समझा और इसलिए सुबह से ही लोग जुट गये थे. राजाहाता रोड स्थित संस्कृत कॉलेज व संस्कृत विद्यालय में कुल 11 बूथ हैं. जिस कारण सड़क पर मोटरसाइकिल की कतार लग गयी थी. पूरी सड़क ही जाम हो गयी थी. किसी तरह लोग बूथ तक पहुंच रहे थे. यहां सुबह नौ बजे तक 35 प्रतिशत से अधिक वोट पड़ चुके थे. मधुकम में इवीएम खराब, डेढ़ घंटे तक वोटिंग रुकी : मधुकम स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में पिस्का मोड़, रातू रोड के लोगों का बूथ था. यहां बूथ संख्या 92, 93, 94, 95 और 96 थे. जिसमें बूथ संख्या 93 की इवीएम मशीन सुबह 7.30 बजे ही खराब हो गयी. सूचना पर सुखदेव नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार पहुंचे. इधर लोग वोटिंग शुरु होने के इंतजार में लाइन में खड़े थे. बताया गया कि किसी ने जोर से की दबा दिया था. जिस वोटिंग नहीं हो पा रही थी. बाद में मशीन बदली गयी. फिर मॉक पोल शुरू किया गया. इस शुरू करने में लगभग एक घंटा लग गया. सुबह 9.05 बजे मतदान आरंभ हुआ. तब लोगों ने राहत की सांस ली. सुबह 7.30 बजे तक यहां 41 वोट पड़े थे. वहीं बूथ संख्या 94 में 172,95 में 170 व 96 में 160 वोट पड़ चुके थे. दिव्यांग से लेकर युवा तक पहुंच रहे थे : एलपी पब्लिक स्कूल किशोरगंज में बूथ संख्या 114 से लेकर 118 कुल चार बूथ थे. जहां लोगों में उत्साह देखा गया. दिव्यांग से लेकर युवा मतदाता तक पहुंच रहे थे. महिलाओं में भी जोश देखा गया. इसी से कुछ दूरी पर हरमू रोड भारत माता.चौक के पास स्थित एस्काट इंटरनेशनल स्कूल में चार बूथ 130 से 133 थे. यहां भी इरगू टोली, कैलाश मंदिर, न्यू मधुकम आदि के मतदाता पहुंचे थे. यहां भी 10.30 बजे तक 30 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका था. गाड़ीखाना चौक स्थित स्कूल में बूथ संख्या 101 से 111 तक कुल 10 बूथ थे. यहां भी पहाड़ी टोला, इरगू टोली के मतदाता थे. लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही थी. मॉडल बूथ में पिछले चुनाव में भी कम वोटिंग और इस बार भी लोग नदारद दिखे : मारवाड़ी महिला कॉलेज को मॉडल बूथ बनाया गया था. यहां ऐसा प्रतीत हो रहा था कि किसी की शादी हो रही हो. सोफा सेट लगे हुए थे. साथ में बैंड-बाजा भी था. लोगों का स्वागत बैंड के साथ किया जा रहा था. पर स्थिति यह थी कि यहां इक्के-दुक्के लोग ही आ रहे थे. यहां बूथ संख्या 139 से 142 तक कुल चार बूथ थे. हालांकि दिन के 11 बजे तक यहां 25 प्रतिशत के करीब मतदान हो चुका था. कमोबेश यही स्थित बालकृष्णा स्कूल स्थित बूथ संख्या 144 व 145 की भी थी. शिवनारायण कन्या पाठशाला के बूथ 51, 52, बकरी बाजार के बूथ 143 में भी यही स्थिति थी. मारवाड़ी भवन हरमू रोड में भी सुबह से मतदाता दिख रहे थे. राणी सती विद्यालय में बूथ संख्या 97, 98, 99 में दोपहर में भी लोगों की कतार दिखाई दी. खादगढ़ा स्थित तैलिक धर्मशाला व महेंद्र प्रसाद स्कूल में सुबह से लेकर दोपहर तक मतदाताओं की आवाजाही लगी हुई थी. धार्मिक नारा लगाये जाने की शिकायत : राणी सती विद्यालय के समीप कुछ युवाओं द्वारा बार-बार धार्मिक नारा लगाये जाने की शिकायत किसी ने सुखदेव नगर थाना प्रभारी से कर दी. थाना प्रभारी मनोज कुमार वहां पहुंचे. उन्होंने युवाओं से कहा कि जिन्हें वोटिंग करनी है, वह यहां रहें. बाकी सभी अपने घर जायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें