8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक दिन में सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस आये, 187 नये कोरोना पॉजिटिव मिले

झारखंड में सोमवार को कोरोना ब्लास्ट हुआ. राजधानी रांची समेत राज्य के 16 जिलों में कुल 187 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. राज्य में अब तक कुल 1330 कोरोना संक्रमित िमले हैं. इनमें 519 स्वस्थ हो चुके हैं

रांची : झारखंड में सोमवार को कोरोना ब्लास्ट हुआ. राजधानी रांची समेत राज्य के 16 जिलों में कुल 187 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. राज्य में अब तक कुल 1330 कोरोना संक्रमित िमले हैं. इनमें 519 स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि सात की मौत हो चुकी है. राज्य में 804 एक्टिव केस हैं. स्वास्थ्य विभाग ने आशंका जतायी थी कि 15 जून तक राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1500 पार पहुंच सकता है.

लेकिन, जिस रफ्तार से नये संक्रमित मिल रहे हैं, उससे लगता है कि संभावित तारीख के पहले ही संक्रमितों का अनुमानित आंकड़ा सामने आ जायेगा. सोमवार को सिमडेगा से 59, धनबाद से 19, गुमला से 18, चतरा से 17, लातेहार से 14, लोहरदगा से 13, पाकुड़ से 12, जामताड़ा से नौ,देवघर से पांच, गढ़वा से पांच, पू सिंहभूम से चार, खूंटी से तीन, हजारीबाग से तीन, रांची से तीन, रामगढ़ से दो और गिरिडीह से एक कोरोना संक्रमित मिले हैं.

सोमवार को सिमडेगा से सबसे अिधक 59 संक्रमित मिले, अब तक 519 हुए स्वस्थ

  • सिमडेगा का आंकड़ा 100 पार : सिमडेगा से एक ही दिन में 59 मरीज मिले हैं. यहां अब तक 170 मरीज मिल चुके हैं. जिसमें 31 स्वस्थ हो गये हैं और एक की मौत हो चुकी है.

  • खूंटी से मिले तीन मरीज : खूंटी के कर्रा प्रखंड से तीन नये कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. उनका सैंपल 27 मई को जांच के लिए भेजा गया था.

  • 29 मरीज सोमवार को स्वस्थ हुए : गुमला से पांच, हजारीबाग से 13, पलामू से आठ, रांची से दो व सरायकेला से एक

सोमवार को मिले मामले

जिला संक्रमण

सिमडेगा 59

धनबाद 19

गुमला 18

चतरा 17

लातेहार 14

लोहरदगा 13

पाकुड़ 12

जामताड़ा 09

जिला संक्रमण

देवघर 05

गढ़वा 05

पू सिंहभूम 04

खूंटी 03

हजारीबाग 03

रांची 03

रामगढ़ 02

गिरिडीह 01

गुमला में डॉक्टर व नर्स कोरोना संक्रमित : गुमला. सदर अस्पताल के एक डॉक्टर और एक नर्स कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. सोमवार को इसकी पुष्टि होते ही अस्पताल के अन्य डॉक्टर, नर्स, पारामेडिकल स्टाफ और मरीज सकते में आ गये. 30 मई को डॉक्टर व नर्स समेत पांच लोगों का सैंपल लिया गया था. रिम्स की जांच में सात जून की रात रिपोर्ट पॉजिटिव आयी.

होम कोरेंटिन में प्रवासी मजदूर की मौत : घाघरा. होम कोरेंटिन में रह रहे प्रवासी मजदूर चुमनू गांव निवासी बंधना की रविवार रात मौत हो गयी. परिजनों के अनुसार, बंधना को टीबी था. वह 10 दिन पहले (27 मई को) त्रिपुरा से लौटा था. उसके साथ सिसई प्रखंड के तीन प्रवासी मजदूर भी लौटे थे, जो बाद में कोरोना पॉजिटिव पाये गये.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel