10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हेमंत सोरेन माइनिंग लीज केस : ECI में झारखंड CM के वकील ने मांगा समय, अब 12 अगस्त को होगी अगली सुनवाई

Jharkhand News : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन माइनिंग लीज आवंटन मामले में आज सोमवार को भारत निर्वाचन आयोग में सुनवाई हुई. भाजपा के अधिवक्ताओं ने आयोग में अपना पक्ष रखा. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन के अधिवक्ताओं ने पूरा पक्ष रखने के लिए समय की मांग की.

Jharkhand News : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन माइनिंग लीज आवंटन मामले में आज सोमवार को भारत निर्वाचन आयोग में सुनवाई हुई. भाजपा के अधिवक्ताओं ने आयोग में अपना पक्ष रखा. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन के अधिवक्ताओं ने पूरा पक्ष रखने के लिए समय की मांग की. इसके बाद भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 12 अगस्त को इस मामले की सुनवाई के लिए तारीख तय की गयी. इसी दिन दुमका विधायक बसंत सोरेन मामले में भी सुनवाई होगी.

12 अगस्त को होगी अगली सुनवाई

भारत निर्वाचन आयोग में सोमवार को सीएम हेमंत सोरेन माइनिंग लीज आवंटन मामले में सुनवाई हुई. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन के अधिवक्ताओं ने पूरा पक्ष रखने के लिए समय की मांग की. 12 अगस्त को इस मामले की सुनवाई के लिए तारीख तय की गयी. भारत निर्वाचन आयोग में दिन के 2:00 बजे हेमंत सोरेन मामले की सुनवाई होगी. उसी दिन 3:00 बजे से सीएम हेमंत सोरेन के भाई व दुमका विधायक बसंत सोरेन मामले की भी सुनवाई होगी.

Also Read: माइनिंग लीज केस : निर्वाचन आयोग में CM हेमंत सोरेन केस में 8 अगस्त, बसंत सोरेन केस में 12 अगस्त को सुनवाई

बीजेपी ने बताया ऑफिस ऑफ प्रोफिट का मामला

आपको बता दें कि ऑफिस ऑफ प्रोफिट का मामला बताते हुए बीजेपी ने हेमंत सोरेन की सदस्यता रद्द करने की मांग की है. इसके बाद राज्यपाल द्वारा रांची के अनगड़ा खदान मामले में निर्वाचन आयोग से मंतव्य मांगा गया था. इस आलोक में दो मई 2022 को भारत निर्वाचन आयोग ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नोटिस कर जवाब मांगा था. पूर्व में जवाब 10 मई तक दाखिल करना था, लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा अपनी माता के इलाज में व्यस्त रहने की बात कह कर चार सप्ताह का समय मांगा गया था. तब निर्वाचन आयोग की ओर से 20 मई तक जवाब देने का समय दिया गया था. ठीक 20 मई को हेमंत सोरेन ने जवाब भेजा था. इसके बाद से भारत निर्वाचन आयोग में सुनवाई जारी है.

Also Read: Office Of Profit Case : झारखंड के CM हेमंत सोरेन खनन लीज केस में निर्वाचन आयोग में 5 अगस्त को होगी सुनवाई

बसंत सोरेन पर भाजपा का आरोप

भाजपा नेताओं ने राज्यपाल के माध्यम से दुमका विधायक बसंत सोरेन को अयोग्य घोषित करने की मांग चुनाव आयोग से की है. राज्यपाल को सौंपे गये शिकायती पत्र में कहा गया था कि पश्चिम बंगाल की कंपनी चंद्रा स्टोन के मालिक दिनेश कुमार सिंह के बसंत सोरेन बिजनेस पार्टनर हैं. दूसरी ओर बसंत सोरेन पार्टनरशिप में मेसर्स ग्रैंड माइनिंग नामक कंपनी भी चलाते हैं. विधायक रहते हुए काम करते हैं. इसलिए 9(ए) के तहत ऑफिस ऑफ प्रोफिट का मामला बनता है. इनकी सदस्यता रद्द की जाये.

Also Read: निर्मल महतो शहादत दिवस: झारखंड के CM हेमंत सोरेन बोले, Police, Teacher व जनजातीय भाषा में जल्द होगी बहाली

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel