15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएसपी संचालक व आभूषण दुकानदार 12 दिसंबर तक लगायें सीसीटीवी कैमरा

थाना प्रभारी ने सीएसपी संचालक व आभूषण दुकानदारों के साथ की बैठक

प्रतिनिधि, सिल्ली.

सिल्ली थाना परिसर में शनिवार को थाना प्रभारी नवीन कुमार ने क्षेत्र के आभूषण दुकानदारों व सीएसपी संचालकों के साथ संयुक्त बैठक की. जिसमें थाना प्रभारी ने आभूषण दुकानदारों व ग्राहक सेवा केंद्रों की सुरक्षा के लिए कई आवश्यक निर्देश दिये. सुरक्षा के मद्देनजर व क्षेत्र में घटना के बाद अपराधियों की शिनाख्त में मदद के लिए सभी सीएसपी संचालक व आभूषण दुकानदारों को 12 दिसंबर तक अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरा लगवाने को कहा. थाना प्रभारी ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे सुरक्षा और निगरानी के लिए जरूरी है. उन्होंने सीएसपी संचालकों को कहा कि बड़ी रकम की लेन-देन की सूचना पुलिस को जरूर दें. ताकि जरूरत पड़ने पर प्रशासन से सुरक्षा दिया जा सके. कहा कि प्रतिष्ठान में हर आने-जाने वाले ग्राहकों पर भी नजर रखें. प्रतिष्ठान में बिना वजह कोई ग्राहक ज्यादा देर नहीं रहे, इस पर भी ध्यान दें. ज्वेलर्स संचालकों को अपनी दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों का आचरण प्रमाण पत्र रखने समेत कई निर्देश दिये. वहीं उन्होंने कहा कि शहर में सुरक्षा के लिए विशेष गश्ती दल सेवा में उपलब्ध रहेगी. थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि यह कदम आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने और कानून-व्यवस्था बनाये रखने के ध्यानार्थ उठाया गया है. बैठक में एसआई उदय कुमार सिंह, एसआई रामदेव यादव, एसआई रवि वर्मा, एएसआई युधिष्ठिर महतो, मनु कुमार रॉय, राहुल कुमार महतो, मनोज कुमार, मनोज कुमार महतो, अशोक कुमार महतो, लालकेश्वर महतो, बीरेंद्र कुमार सिंह, विजय मुंडा, शुभम सोनार, किशन, रमेश वर्मा, सीएसपी संचालक व आभूषण दुकानदार उपस्थित थे. थाना प्रभारी ने सीएसपी संचालक व आभूषण दुकानदारों के साथ की बैठक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel