अनगड़ा.
आरटीसी पब्लिक स्कूल में शनिवार को प्रथम बिरसा मुंडा झारखंड राज्य ओपन कराटे प्रतियोगिता का उदघाटन हुआ. शुभारंभ विधायक राजेश कच्छप, पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, निदेशक डॉ आरएन महतो, प्राचार्य नरेंद्रनाथ महतो, सिहान विमल आनंद नाग व सेंसई महादेव गोपे ने किया. विधायक ने कहा कि खेल प्रतियोगिता से विद्यार्थियों में अनुशासन, साहस, परिश्रम और संघर्षशीलता का उदय होता है. खेल बच्चों को शारीरिक रूप से मजबूत बनाने के साथ-साथ उनमें आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास भी करते हैं. श्री चौधरी ने कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से सभी बच्चों को समान अवसर प्राप्त होता है और वे राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं.जूनियर विंग के परिणाम :
10–11 वर्ष (कन्या वर्ग) में प्रथम अलीशा कुमारी, द्वितीय सान्वी महतो, तृतीय जानवी कुमारी रही. 11–12 वर्ष (बालक वर्ग) में प्रथम मिलर महतो, द्वितीय रोशन महली, तृतीय अभिषेक सफारी, 12–13 वर्ष (बालक वर्ग) में प्रथम इंद्रदेव कुमार, द्वितीय लखन तुडू, तृतीय विशाल राज रहे.बिरसा मुंडा झारखंड ओपन कराटे प्रतियोगिताB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

