22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में राजद सुप्रीमो से मिले हेमंत सोरेन, बोले- संघर्ष और न्याय की राजनीति के प्रतीक हैं लालू प्रसाद

Hemant Soren Meets Lalu Yadav: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को बिहार की राजधानी पटना में थे. एक राजनीतिक कार्यक्रम में भाग लेने के अलावा उन्होंने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद के सर्वोच्च नेता लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी एवं उनके परिजनों से मुलाकात की. हेमंत सोरेन ने लालू प्रसाद की तारीफ करते हुए उन्हें संघर्ष और न्याय की राजनीति का प्रतीक बताया.

Hemant Soren Meets Lalu Yadav: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सर्वोच्च नेता लालू प्रसाद यादव को संघर्ष और न्याय की राजनीति का प्रतीक करार दिया है. हेमंत सोरेन ने सोमवार को पटना में कहा कि लालू प्रसाद यादव संघर्षशील नेता हैं, जिन्होंने हमेशा गरीब, पिछड़ों और वंचित समाज के अधिकारों की लड़ाई लड़ी है. उनके अनुभव और मार्गदर्शन से देश के लोकतंत्र और सामाजिक न्याय की राजनीति को मजबूती मिलती रही है.

हेमंत सोरेन बोले- बिहार-झारखंड के सहयोग से होगा क्षेत्र का विकास

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) सुप्रीमो हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड और बिहार के बीच ऐतिहासिक, सामाजिक और सांस्कृतिक रिश्ते हैं. दोनों राज्यों की एकजुटता और आपसी सहयोग से क्षेत्र का विकास और भी तेजी से संभव हो सकेगा. राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन के दौरान आयोजित रैली में शामिल होने के लिए सोमवार को पटना पहुंचे हेमंत सोरेन ने लालू प्रसाद के परिवार से मुलाकात के बाद ये बातें कहीं.

राबड़ी देवी के आवास पर लालू प्रसाद से मिले हेमंत सोरेन

उन्होंने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पहुंचे और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से भेंट की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लालू प्रसाद यादव का हाल-चाल जाना और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हेमंत-लालू मुलाकात में इन विषयों पर हुई चर्चा

मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच देश की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों, सामाजिक-आर्थिक हालात तथा शिक्षा, स्वास्थ्य और युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में विस्तार से चर्चा हुई. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सहित परिवार के सदस्य और अन्य वरिष्ठ नेतागण मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें

बीसीकेयू समर्थित ठेका मजदूरों की क्रमिक भूख हड़ताल शुरू, 4 सितंबर से साइडिंग बंद की चेतावनी

पटना में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ रैली में गरजे हेमंत सोरेन, कहा- हमारा वोट संविधान की रक्षा करता है

जेजेएमपी के जोनल कमांडर समेत 9 उग्रवादियों ने किया सरेंडर, पुलिस का दावा- लातेहार से उग्रवाद का हुआ खात्मा

छत्तीसगढ़ की छात्रा ने रांची में आत्महत्या की, हॉस्टल के कमरे में फांसी के फंदे से झूली

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel