16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरआर स्पोर्टिंग क्लब रातू रोड और पंच मंदिर दुर्गा पूजा समिति हरमू का सीएम हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन

Hemant Soren Inaugurates Durga Puja Pandal: रांची के प्रसिद्ध आरआर स्पोर्टिंग क्लब के दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन हो गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को पंडाल का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि रांची में हर साल की तरह इस बार भी पूजा का उत्साह चरम पर है. उन्होंने कहा कि मां दुर्गा की कृपा सब पर बनी रहे. झारखंड आगे बढ़ता रहे.

Hemant Soren Inaugurates Durga Puja Pandal: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को आरआर स्पोर्टिंग क्लब रातू रोड एवं पंच मंदिर दुर्गा पूजा समिति हरमू स्थित दुर्गा पूजा पंडाल का विधिवत् अनावरण किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मां दुर्गा के दरबार में शीश नवाकर समस्त राज्यवासियों की सुख, समृद्धि, उन्नति एवं खुशहाली की कामना की.

Hemant Soren बोले- दुर्गा पूजा का उत्साह चरम पर

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मीडिया के प्रतिनिधियों को संबोधित किया. कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा का उत्साह चरम पर है. रिमझिम बारिश के बीच सभी माता रानी के भक्तजन काफी उमंग और उत्साह के साथ दशहरे का यह पावन त्योहार मना रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी ओर से समस्त झारखंड वासियों एवं दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों को दुर्गोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. सभी के जीवन में मां दुर्गा की कृपा सदैव बनी रहे. झारखंड प्रगति के पथ पर निरंतर आगे बढ़ता रहे.’

रांची के 10 पंडालों का आज हुआ उद्घाटन

राजधानी में दुर्गोत्सव का उत्साह देखते ही बन रहा है. लगातार बारिश के बाद भी शुक्रवार को पूजा पंडालों में मां के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतार लगी रही. शुक्रवार को शहर के 10 पंडालों के पट खुल गये, इनमें बकरी बाजार, ओसीसी क्लब दुर्गा पूजा समिति, ज्योति संगम श्री दुर्गा पूजा समिति, चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति, रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति, राजस्थान मित्र मंडल, हरमू पंच मंदिर और आरआर स्पोर्टिंग क्लब दुर्गा पूजा समिति के पंडाल शामिल हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

जिला स्कूल में पंडाल का कल ही हो गया था उद्घाटन

जिला स्कूल परिसर में श्रीराम लला दुर्गा पूजा समिति का पंडाल गुरुवार को ही खुल गया था. बारिश की वजह से श्रद्धालुओं को फिसलन भरे रास्तों से होकर गुजरना पड़ रहा है. पूजा समिति के सदस्य परेशानियों को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें

लोहरदगा में नहीं थम रहा गजराज का तांडव, अधेड़ को कुचल कर मार डाला, दहशत में ग्रामीण

100 कारतूस रखने वाले कांके के जमीन कारोबारी कमलेश सिंह को किस आधार पर मिली जमानत?

रांची में मनी पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की जयंती, दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि

बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव की वजह से रांची समेत कई जिलों में भारी बारिश, बोड़ाम में वज्रपात से 2 मरे

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel