16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोहरदगा में नहीं थम रहा गजराज का तांडव, अधेड़ को कुचल कर मार डाला, दहशत में ग्रामीण

Kudu News Today: लोहरदगा जिले के कुड़ू में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर हाथियों के झुंड ने एक किसान को कुचलकर मार डाला. इसके बाद से गांवों के लोगों में दहशत का माहौल है. लोगों में वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रति गुस्सा है.

Kudu News Today| कुड़ू (लोहरदगा), अमित कुमार राज : लोहरदगा जिले के कुड़ू थाना क्षेत्र में गजराज का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार की शाम को खेत की तरफ गये अधेड़ किसान को हाथियों के झुंड ने कुचल दिया. घटनास्थल पर ही किसान की मौत हो गयी. एक सप्ताह में हाथियों ने 2 लोगों को कुचलकर मार डाला, लेकिन वन विभाग हाथियों को रोक पाने में नाकाम रहा है. बार-बार हो रहे हाथियों के हमले से आसपास के गांव के लोग भी भयभीत हैं.

जोंजरो नामनगर पतरा की ओर गया था पंचम

कैरो थाना क्षेत्र के कैरो गांव निवासी 50 वर्षीय पंचम उरांव जोंजरो नामनगर पतरा की तरफ गया था. इसी बीच, पतरा में मौजूद हाथियों से घिर गया. हाथियों के झुंड ने अधेड़ पंचम उरांव को कुघलकर मार डाला. घटना की जानकारी शुक्रवार दोपहर बाद ग्रामीणों को मिली. इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे व कुड़ू थाना को सुचना दी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Kudu News Today: लोहरदगा सदर अस्पताल में हुआ पोस्टमार्टम

कुड़ू थाना के अविनाश सिंह तथा पुलिस जवान मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया. हाथियों के झुंड द्वारा अधेड़ किसान को कुचलकर मार डालने की इस घटना के बाद ग्रामीणों में वन विभाग को लेकर गुस्सा चरम पर है. हालांकि, सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.

इसे भी पढ़ें

जमशेदपुर के पास बोड़ाम में वज्रपात से 2 की मौत, खेत में काम के दौरान गिरा ठनका

बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव की वजह से रांची समेत कई जिलों में भारी बारिश, बोड़ाम में वज्रपात से 2 मरे

रांची में मनी पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की जयंती, दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि

100 कारतूस रखने वाले कांके के जमीन कारोबारी कमलेश सिंह को किस आधार पर मिली जमानत?

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel