Table of Contents
Kudu News Today| कुड़ू (लोहरदगा), अमित कुमार राज : लोहरदगा जिले के कुड़ू थाना क्षेत्र में गजराज का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार की शाम को खेत की तरफ गये अधेड़ किसान को हाथियों के झुंड ने कुचल दिया. घटनास्थल पर ही किसान की मौत हो गयी. एक सप्ताह में हाथियों ने 2 लोगों को कुचलकर मार डाला, लेकिन वन विभाग हाथियों को रोक पाने में नाकाम रहा है. बार-बार हो रहे हाथियों के हमले से आसपास के गांव के लोग भी भयभीत हैं.
जोंजरो नामनगर पतरा की ओर गया था पंचम
कैरो थाना क्षेत्र के कैरो गांव निवासी 50 वर्षीय पंचम उरांव जोंजरो नामनगर पतरा की तरफ गया था. इसी बीच, पतरा में मौजूद हाथियों से घिर गया. हाथियों के झुंड ने अधेड़ पंचम उरांव को कुघलकर मार डाला. घटना की जानकारी शुक्रवार दोपहर बाद ग्रामीणों को मिली. इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे व कुड़ू थाना को सुचना दी.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Kudu News Today: लोहरदगा सदर अस्पताल में हुआ पोस्टमार्टम
कुड़ू थाना के अविनाश सिंह तथा पुलिस जवान मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया. हाथियों के झुंड द्वारा अधेड़ किसान को कुचलकर मार डालने की इस घटना के बाद ग्रामीणों में वन विभाग को लेकर गुस्सा चरम पर है. हालांकि, सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.
इसे भी पढ़ें
जमशेदपुर के पास बोड़ाम में वज्रपात से 2 की मौत, खेत में काम के दौरान गिरा ठनका
रांची में मनी पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की जयंती, दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि
100 कारतूस रखने वाले कांके के जमीन कारोबारी कमलेश सिंह को किस आधार पर मिली जमानत?

