21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमशेदपुर के पास बोड़ाम में वज्रपात से 2 की मौत, खेत में काम के दौरान गिरा ठनका

Lightning in Bodam near Jamshedpur: जमशेदपुर से सटे पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम प्रखंड में बारिश के साथ हुए वज्रपात में शुक्रवाीर को 2 लोगों की मौत हो गयी. दोनों खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान मौसम बदला और बारिश शुरू हो गयी. वर्षा के साथ वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में दोनों किसान आ गये और वहीं बेहोश होकर गिर गये. अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Lightning in Bodam near Jamshedpur| बहरागोड़ा (पूर्वी सिंहभूम), प्रकाश मित्रा : पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम प्रखंड शुक्रवार 26 सितंबर को वज्रपात से 2 लोगों की मौत हो गयी. घटना बोड़ाम थाना क्षेत्र के नामशोल गांव में दोपहर 1:00 बजे के आसपास हुई. जिस समय घटना हुई, उस वक्त चक्रधर कुंभकार (50) और प्रभास सिंह (48) गोभी के खेत में काम कर रहे थे.

Lightning in Bodam near Jamshedpur: खेत में काम के दौरान अचानक ठनका गिरा

इसी दौरान अचानक से मौसम बदल गया. तेज बारिश शुरू हो गयी. कुछ ही देर में ठनका गिरा और दोनों खेत में ही बेहोश होकर गिर गये. दोनों को खेत में गिरा देख परिवार के लोगों ने उठाकर बोड़ाम के चिरुडीह नर्सिंग होम ले गये, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

इसे भी पढ़ें

गिरिडीह में बड़ा हादसा! ट्रक और पिकअप वैन के बीच टक्कर में 4 की मौत, कई घायल

Cyber Fraud: फर्जी ट्रेडिंग ऐप के जरिए 44 लाख रुपये की ठगी, देवघर से धराया युवक

Road Accident: बहरागोड़ा में ट्रक और कार के बीच जोरदार टक्कर, मां-बेटी समेत तीन लोगों की मौत

ऊंची उड़ान भरना चाहती है बगोदर की बिरहोर बेटी उपासी, बनना चाहती है आईएएस ऑफिसर

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel