22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव की वजह से रांची समेत कई जिलों में भारी बारिश, बोड़ाम में वज्रपात से 2 मरे

Jharkhand Weather: बंगाल की खाड़ी में बने इस लो प्रेशर एरिया की वजह से झारखंड में कई जगहों पर वर्षा हुई. इससे पहले पिछले 24 घंटों के दौरान कुछ जगहों पर गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. सबसे ज्यादा 51 मिलीमीटर वर्षा पलामू के चैनपुर में हुई. इस दौरान सबसे अधिक उच्चमत तापमान सरायकेला में 37.1 डिग्री सेंटीग्रेड और सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेंटीग्रेड लातेहार में रिकॉर्ड किया गया.

Jharkhand Weather: बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र की वजह से झारखंड की राजधानी रांची समेत कई जिलों में भारी बारिश हुई है. कई जगहों पर वज्रपात हुआ है. पूर्वी सिंहभूम में जमशेदपुर से सटे बोड़ाम प्रखंड में खेत में काम कर रहे दो मजदूरों की वज्रपात से मौत हो गयी.

बंगाल की खाड़ी पर बना लो प्रेशर एरिया

मौसम विभाग ने शुक्रवार को स्पेशल बुलेटिन जारी करके कहा कि 26 सितंबर 2025 की सुबह 08:30 बजे उत्तर-पश्चिम एवं सन्निहित मध्य बंगाल की खाड़ी पर स्पष्ट रूप से चिह्नित निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. निम्न दबाव का क्षेत्र आज उसी क्षेत्र पर बना रहा.

27 सितंबर को उत्तरी आंध्रप्रदेश के तटों को पार करेगा डिप्रेशन

मौसम विभाग ने कहा है कि इसके पश्चिम की ओर बढ़ते हुए अगले 24 घंटे के भीतर दक्षिण ओडिशा, उत्तर आंध्रप्रदेश के तटों के समीप उत्तर-पश्चिम एवं सन्निहित पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर एक अवदाब (Depression) में परिवर्तित होने की अत्यधिक संभावना है. 27 सितंबर की सुबह यह दक्षिण ओडिशा-उत्तरी आंध्रप्रदेश के तटों को पार करने की संभावना है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Jharkhand Weather: लो प्रेशर एरिया की वजह से झारखंड में बारिश

बंगाल की खाड़ी में बने इस लो प्रेशर एरिया की वजह से झारखंड में कई जगहों पर वर्षा हुई. इससे पहले पिछले 24 घंटों के दौरान कुछ जगहों पर गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. सबसे ज्यादा 51 मिलीमीटर वर्षा पलामू के चैनपुर में हुई. इस दौरान सबसे अधिक उच्चमत तापमान सरायकेला में 37.1 डिग्री सेंटीग्रेड और सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेंटीग्रेड लातेहार में रिकॉर्ड किया गया.

Image 355
झारखंड में 24घंटे के दौरान हुई वर्षा का लेखा-जोखा.

झारखंड में 30 सितंबर तक वर्षा-वज्रपात का येलो अलर्ट

मौसम केंद्र रांची ने झारखंड राज्य के लिए जारी मौसम की चेतावनी में 30 सितंबर तक वर्षा और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है. कहा है कि 26 सितंबर के दक्षिणी हिस्से यानी पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और सिमडेगा जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है. कुछ जगहों पर गर्जन और तेज हवाओं के साथ वज्रपात होने की भी आशंका जतायी गयी है.

2 दिन में अधिकतम तापमान में आयेगी 3 डिग्री तक की गिरावट

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 दिनों तक अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट आने की संभावना है. इसके बाद अगले 3 दिन में उच्चतम तापमान धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेंटीग्रेड तक बढ़ जायेगा. 27 सितंबर को झारखंड में अनेक स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की प्रबल संभावना है.

इसे भी पढ़ें : हेसालौंग में रेल टेका आंदोलन पर सख्ती, हरेलाल महतो समेत 600 पर मामला दर्ज

एक दिन में 59 फीसदी कम, इस सीजन 18 फीसदी अधिक बरसा मानसून

झारखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान 59 फीसदी कम बारिश हुई है. झारखंड में इस दौरान 7.7 मिलीमीटर वर्षा होनी चाहिए, लेकिन 3.2 मिलीमीटर वर्षा ही हुई. इस मानसून के दौरान पूरे राज्य में 1176.3 मिलीमीटर वर्षा हुई, जो सामान्य से 999 मिलीमीटर से 18 फीसदी अधिक है.

24 घंटे में झारखंड में कहां-कितनी वर्षा हुई

वर्षा केंद्रवर्षापात
चैनपुर51.0 मिलीमीटर
राजधनवार31.80 मिलीमीटर
तिलैया27.40 मिलीमीटर
कोडरमा डीवीसी25.60 मिलीमीटर
पतरातू25.00 मिलीमीटर
मांडू22.60 मिलीमीटर
बुढ़मू21.00 मिलीमीटर
पांकी20.20 मिलीमीटर
नाला17.60 मिलीमीटर
हजारीबाग केवीके17.00 मिलीमीटर
गोला16.00 मिलीमीटर
बरही डीवीसी15.20 मिलीमीटर
डालटेनगंज14.60 मिलीमीटर
नंदाडीह13.40 मिलीमीटर
बरकीसुरैया13.40 मिलीमीटर
मांडर10.40 मिलीमीटर
मांडू डीवीसी10.20 मिलीमीटर
महारो9.80 मिलीमीटर
घाघरा8.90 मिलीमीटर
जामताड़ा8.60 मिलीमीटर
बीएयू कांके8.40 मिलीमीटर
झारखंड3.20 मिलीमीटर
Source : IMD, Mausam Kendra Ranchi

इसे भी पढ़ें

जमशेदपुर के पास बोड़ाम में वज्रपात से 2 की मौत, खेत में काम के दौरान गिरा ठनका

ऊंची उड़ान भरना चाहती है बगोदर की बिरहोर बेटी उपासी, बनना चाहती है आईएएस ऑफिसर

रामगढ़ कोयलांचल में दहशत फैलाकर रंगदारी मांगने वाले राहुल दुबे गिरोह के 3 अपराधी गिरफ्तार

झारखंड को मिले 160 नये डॉक्टर, सीएम हेमंत सोरेन ने बांटा नियुक्ति पत्र

26 सितंबर को कैसा रहेगा झारखंड का मौसम, IMD ने जारी किया वेदर फोरकास्ट

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel