21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामगढ़ कोयलांचल में दहशत फैलाकर रंगदारी मांगने वाले राहुल दुबे गिरोह के 3 अपराधी गिरफ्तार

Rahul Gang News: पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो, अपराधियों ने बताया कि उन्होंने कुजू ओपी क्षेत्र के महुआ टुंगरी में फायरिंग करने के लिए रेकी की थी. बाद में फायरिंग करने की योजना थी. गिरफ्तार अभियुक्तों ने सयाल भुरकुंडा के आरए माइनिंग व सेंट्रल सौंदा भुरकुंडा सीसीएल रेलवे साईडिंग स्थित पप्पू जैन की साईट पर हुई फायरिंग में अपनी संलिप्तता स्वीकार की.

Rahul Gang News| रामगढ़, संजय शुक्ला : रामगढ़ जिले के भुरकुंडा सयाल, आरए माइनिंग और सेंट्रल सौंदा-भुरकुंडा सीसीएल रेलवे साइडिंग स्थित पप्पू जैन की साइट पर दहशत फैलाकर रंगदारी मांगने वाले 3 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सभी गिरफ्तार अपराधी राहुल दुबे गिरोह के हैं. 18 अगस्त 2025 को आरए माइनिंग और 29 अगस्त 2025 को पप्पू जैन की साइट पर गोलीबारी की थी. दोनों जगह हुई फायरिंग का खुलासा हो गया है.

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई

रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रामगढ़ के कोठार स्थित एक होटल में राहुल दुबे गिरोह के सक्रिय सदस्य किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए हैं. सूचना पर एसडीपीओ पतरातू सह एएसपी गौरव गोस्वामी के नेतृत्व में गठित टीम ने कोठार होटल के समीप छापामारी की.

एसआईटी बनाकर अलग-अलग टीमों ने की छापेमारी

एसआईटी के द्वारा अलग-अलग टीम गठित कर रामगढ़ के कोठार में छापेमारी की. पुलिस ने एक होटल के समीप घेराबंदी कर 3 संदिग्ध युवकों को पकड़ा. पकड़े गये लोगों में मरार रांची रोड निवासी तुषार मिश्रा उर्फ सौम्या मिश्रा उर्फ मिश्रा, पिता स्व राजकुमार मिश्रा, बरवाअड्डा, बड़ा जमुआ धनबाद निवासी मंगलेश कुमार उर्फ मंगलेश, पिता सुनील सिंह और महुंगाई कला-बड़कागांव, हजारीबाग जिला निवासी
मुकेश कुमार उर्फ मुक्कु, पिता अमीरका साव शामिल हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Rahul Gang News: अपराधियों ने कुबूल किया जुर्म

पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो, अपराधियों ने बताया कि उन्होंने कुजू ओपी क्षेत्र के महुआ टुंगरी में फायरिंग करने के लिए रेकी की थी. बाद में फायरिंग करने की योजना थी. गिरफ्तार अभियुक्तों ने सयाल भुरकुंडा के आरए माइनिंग व सेंट्रल सौंदा भुरकुंडा सीसीएल रेलवे साईडिंग स्थित पप्पू जैन की साईट पर हुई फायरिंग में अपनी संलिप्तता स्वीकार की.

अपराधियों के पास से बरामद हुए ये सामान

अपराधियों ने पुलिस को बताया कि दोनों घटनाओं को राहुल दुबे के कहने पर उसके गैंग के सदस्यों ने अंजाम दिया था. एसपी ने बताया कि इनकी निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल दो देसी पिस्टल, 7 गोलियां, एक पिस्टल का मैगजीन और 2 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, एक की-पैड मोबाइल भी जब्त किया. पुलिस ने रामगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. तुषार मिश्रा पर मांडर (रांची) और रामगढ़ थाने में दो मामले दर्ज हैं.

छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी

एसपी ने बताया कि दोनों ही घटना की जांच के लिए एसडीपीओ पतरातू सह एएसपी गौरव गोस्वामी के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया. टीम में पुलिस निरीक्षक सत्येंद्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सह थाना प्रभारी पतरातू शिवलाल कुमार गुप्ता, पुलिस अवर निरीक्षक सह ओपी प्रभारी भुरकुंडा निर्भय कुमार गुप्ता, पुलिस अवर निरीक्षक सह ओपी प्रभारी भदानीनगर मो अख्तर अली, पुलिस अवर निरीक्षक सह ओपी प्रभारी बरकाकाना उमा शंकर वर्मा, पुलिस अवर निरीक्षक सह थाना प्रभारी बासल कैलाश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सह भुरकुंडा ओपी प्रभारी कुणाल कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक मंदु कुमार शर्मा, पुलिस अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार रजक, तकनीकी शाखा के पुलिस अवर निरीक्षक मो नौशाद और पतरातू थाना पुलिस बल मुख्य रूप से शामिल था.

इसे भी पढ़ें

हेसालौंग में रेल टेका आंदोलन पर सख्ती, हरेलाल महतो समेत 600 पर मामला दर्ज

झारखंड को मिले 160 नये डॉक्टर, सीएम हेमंत सोरेन ने बांटा नियुक्ति पत्र

26 सितंबर को कैसा रहेगा झारखंड का मौसम, IMD ने जारी किया वेदर फोरकास्ट

झारखंड को वर्ष 2030 तक मलेरिया से मुक्त करने का लक्ष्य, रांची में बोले एनएचएम के शशि प्रकाश झा

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel