22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हेसालौंग में रेल टेका आंदोलन पर सख्ती, हरेलाल महतो समेत 600 पर मामला दर्ज

Kurmi Rail Roko Andolan: सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल अनुमंडल के नीमडीह थाना क्षेत्र के हेंसालौंग स्टेशन के समीप आंदोलनकारियों ने ट्रैक जाम कर दिया था, जिससे लगभग 11 घंटे तक यात्री और मालगाड़ियों का परिचालन पूरी तरह से ठप रहा था.

Kurmi Rail Roko Andolan|चांडिल (सरायकेला-खरसावां), हिमांशु गोप: कुड़मी समाज द्वारा 20 सितंबर को शुरू किया गया रेल टेका-डहर छेका आंदोलन के बाद कुड़मियों को आदिवासी का दर्जा देने की मांग का मामला अब तूल पकड़ चुका है. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने आंदोलनकारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. रांची-मुरी रेल मार्ग के सुईसा आरपीएफ पोस्ट की ओर से दर्ज एफआईआर में आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो सहित 5-7 नामजद और लगभग 600 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है.

20 सितंबर को कुड़मी समाज ने किया था रेल टेका आंदोलन

दर्ज एफआईआर में हरेलाल महतो के साथ ही झारखंड आंदोलनकारी नेता सुनील महतो, आदिवासी कुड़मी समाज के नेता प्रभात महतो, बादल महतो, जेएलकेएम नेता तरुण महतो और अन्य प्रमुख नेताओं के नाम शामिल हैं. 20 सितंबर को अनुसूचित जनजाति का दर्जा, कुड़मालि भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने तथा सरना धर्म कोड की मांग को लेकर झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओड़िशा में कुड़मी समाज ने रेल टेका आंदोलन किया था.

Kurmi Rail Roko Andolan: 11 घंटे तक ठप रहा था ट्रेनों का आवागमन

सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल अनुमंडल के नीमडीह थाना क्षेत्र के हेंसालौंग स्टेशन के समीप आंदोलनकारियों ने ट्रैक जाम कर दिया था, जिससे लगभग 11 घंटे तक यात्री और मालगाड़ियों का परिचालन पूरी तरह से ठप रहा था. इस दौरान बड़काकाना-टाटा लोकल समेत कई ट्रेनें घंटों खड़ी रहीं. यात्री रास्ते में फंसे रहे और रेलवे को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रेल टेका आंदोलन के नेताओं की मुश्किलें बढ़ीं

रेलवे पुलिस की कार्रवाई के बाद आंदोलन से जुड़े नेताओं की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. अब यह मुद्दा केवल आंदोलन तक सीमित न रहकर सीधे राजनीति के अखाड़े में पहुंच गया है. झारखंड की सियासत में आने वाले दिनों में इसकी गूंज और तेज होने की संभावना है.

हक अधिकार लेकर रहेंगे : हरेलाल महतो

एफआईआर दर्ज होने पर प्रतिक्रिया देते हुए आजसू के केंद्रीय महासचिव हरे लाल महतो ने कहा, ‘कुड़मी समाज की मांग पूरी तरह जायज है. अपनी पहचान और अस्तित्व के लिए संघर्ष करना ही होगा. किसी भी आंदोलन में कीमत चुकानी पड़ती है और कुड़मी समाज इसके लिए तैयार है. हम किसी भी कीमत पर अपना हक लेकर रहेंगे.’

इसे भी पढ़ें

झारखंड को मिले 160 नये डॉक्टर, सीएम हेमंत सोरेन ने बांटा नियुक्ति पत्र

26 सितंबर को कैसा रहेगा झारखंड का मौसम, IMD ने जारी किया वेदर फोरकास्ट

झारखंड को वर्ष 2030 तक मलेरिया से मुक्त करने का लक्ष्य, रांची में बोले एनएचएम के शशि प्रकाश झा

25 से 29 सितंबर तक झारखंड में गरज के साथ वर्षा-वज्रपात की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel