16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड को वर्ष 2030 तक मलेरिया से मुक्त करने का लक्ष्य, रांची में बोले एनएचएम के शशि प्रकाश झा

Malaria Free Jharkhand: झारखंड सरकार ने वर्ष 2030 तक प्रदेश को मलेरिया से मुक्त करने का लक्ष्य रखा है और इसे हर हाल में हासिल करना है. ये बातें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड के निदेशक अभियान शशि प्रकाश झा ने रांची में आयोजित 3 दिवसीय कार्यशाला में कहीं. उन्होंने ट्रैक, टेस्ट और ट्रीट की रणनीति पर काम करने पर जोर दिया.

Malaria Free Jharkhand: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड के अभियान निदेशक शशि प्रकाश झा ने कहा है कि वर्ष 2030 तक झारखंड को मलेरिया से मुक्त करना हमारा लक्ष्य है. इसे हर हाल में हासिल करना है. वह झारखंड को मलेरिया से मुक्त करने के लिए आयोजित 3 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत लाभार्थियों को कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान पखवाड़ा के तहत समुदाय को मलेरिया से बचाव और झारखंड को वर्ष 2030 तक मलेरिया मुक्त करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड एवं टीसीआई फाउंडेशन ने कार्यशाला का आयोजन किया.

ट्रैक, टेस्ट और ट्रीट की रणनीति का पालन करें – शशि प्रकाश झा

कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुए शशि प्रकाश झा ने जिला स्तर के सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मलेरिया उन्मूलन गतिविधियों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये. ‘ट्रैक, टेस्ट और ट्रीट’ की रणनीति का पूरी तरह से पालन किया जाये.

2030 तक मलेरिया उन्मूलन के लिए झारखंड प्रतिबद्ध

उन्होंने झारखंड राज्य की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए प्रतिभागियों को बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी के निर्देशन में झारखंड वर्ष 2030 तक मलेरिया उन्मूलन के लिए संकल्पबद्ध है.

एनसीवीबीडीसी की कल्पना बरुआ ने मलेरिया उन्मूलन प्रयासों की सराहना की

कार्यशाला के समापन सत्र के दौरान डॉ कल्पना बरुआ (एनसीवीबीडीसी, भारत सरकार) ने झारखंड में मलेरिया उन्मूलन के प्रयासों की सराहना की और प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल होने वाली एनसीवीबीडीसी की संयुक्त निदेशक डॉ रिंकू शर्मा ने मलेरिया जांच की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर जोर दिया, ताकि मरीजों का समय पर उपचार हो सके और उन्हें पूरी तरह से स्वस्थ किया जा सके.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

झारखंड में मलेरिया रोगियों की संख्या हुई 50 प्रतिशत कम

वेक्टर जनित रोग के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस वर्ष राज्य में लगभग 22,000 मलेरिया रोगियों की पहचान की गयी है, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 50 प्रतिशत कम है. मच्छर के काटने से फैलने वाली मलेरिया से समुदाय को बचाने के लिए समय-समय पर कीटनाशकों का छिड़काव किया गया, जिससे मच्छरों पर नियंत्रण पाया गया. साथ ही बुखार के मरीजों का मलेरिया टेस्ट कर समय से उपचार सुनिश्चित किया गया.

डब्ल्यूएचओ के डॉ अभिषेक पॉल ने मलेरिया की रोकथाम की रणनीति बतायी

विश्व स्वास्थ्य संगठन झारखंड के राज्य वेक्टर जनित रोग अधिकारी डॉ अभिषेक पॉल ने प्रतिभागियों को मलेरिया संक्रमण और इसकी रोकथाम की रणनीतियों से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि मच्छरों के प्रजनन को रोकने के साथ-साथ समय पर जांच और उपचार से मलेरिया के मामलों में कमी लायी जा सकती है. मलेरिया से होने वाली असमय मौतों को भी रोका जा सकता है.

Malaria Free Jharkhand: 8 राज्यों के प्रतिनिधियों को मलेरिया उन्मूलन की दी गयी जानकारी

कार्यशाला में राज्यस्तर से सग्या सिंह, विनय कुमार, नीलम कुमार एवं टीसीआई फाउंडेशन के महानिदेशक डॉ मुनिस चंद्र, डॉ रमेश धीमन, नेशनल टेक्निकल लीड नमिता मेहता, वरिष्ठ प्रबंधक डॉ. महेश कौशिक एवं डॉ दिनकर ने 8 राज्यों (बिहार, झारखंड, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, और मध्य प्रदेश) से आये 31 राज्यस्तरीय अधिकारियों को मलेरिया उन्मूलन की विभिन्न रणनीतियों के बारे में जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें

25 से 29 सितंबर तक झारखंड में गरज के साथ वर्षा-वज्रपात की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट

पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा में 10 नक्सलियों ने किया सरेंडर, डीजीपी के सामने डाले हथियार

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel