10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को सपरिवार दुर्गा पूजा का आमंत्रण, प्रतिनिधिमंडल को दिया ये भरोसा

Hemant Soren Durga Puja Invitation: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज बुधवार को महानगर दुर्गा पूजा समिति, जिला दुर्गा पूजा समिति एवं श्री महावीर मंडल रांची के एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. मुख्यमंत्री को सपरिवार दुर्गा पूजा के लिए आमंत्रित किया. सीएम ने कहा कि दुर्गा पूजा समितियों को राज्य सरकार का पूरा सहयोग मिलेगा. रांची को मॉडल शहर रूप में विकसित करना उनकी प्राथमिकता है.

Hemant Soren Durga Puja Invitation: रांची-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज बुधवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में महानगर दुर्गा पूजा समिति, जिला दुर्गा पूजा समिति एवं श्री महावीर मंडल रांची के एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के समक्ष प्रतिनिधिमंडल ने दुर्गोत्सव-2025 की तैयारियों की जानकारी दी. उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष कहा कि आपके नेतृत्व में सभी दुर्गा पूजा समितियों को राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा है. दुर्गा पूजा के समय बिजली आपूर्ति, जलापूर्ति सहित शहर की साफ-सफाई नियमित रूप से होती रही है. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रांची सहित आसपास के क्षेत्रों में छोटे-बड़े मिलाकर लगभग 157 पूजा पंडालों में दुर्गोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. सभी पूजा पंडालों की तैयारी जोरों पर है. प्रतिनिधिमंडल ने सीएम हेमंत सोरेन को दुर्गा पूजा में सपरिवार आमंत्रित किया.

सीएम को मां दुर्गा की प्रतिमा, चुनरी एवं अंगवस्त्र किया भेंट


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने आग्रह किया कि पहले की तरह इस वर्ष भी आपके नेतृत्व में राज्य सरकार से पूजा समितियों को सहयोग की काफी अपेक्षाएं हैं. प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षों में दुर्गा पूजा समितियों को आयोजन से पहले ही आपसे मुलाकात करने का समय मिल रहा है. यह काफी अच्छा और सकारात्मक है. आपके मार्गदर्शन में राज्य सरकार, जिला प्रशासन एवं पूजा समितियों के बीच बेहतर तालमेल बन रहा है, जिससे कई समस्याओं का निदान समय रहते हो रहा है. मौके पर पूजा समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मां दुर्गा की प्रतिमा, चुनरी एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया एवं उन्हें सपरिवार पूजा पंडालों में भ्रमण कर माता रानी के दर्शन करने के लिए आमंत्रित किया. मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उपस्थित प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दीं.

ये भी पढ़ें: झारखंड हाईकोर्ट के नए रजिस्ट्रार जनरल बनाए गए सत्य प्रकाश सिन्हा, इन न्यायिक पदाधिकारियों की हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग

दुर्गा पूजा समितियों को राज्य सरकार का मिलेगा पूरा सहयोग


मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों को भरोसा दिलाया कि सभी दुर्गा पूजा समितियों को पूर्व की तरह इस वर्ष भी राज्य सरकार का पूरा सहयोग मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्गोत्सव के विभिन्न बिंदुओं को मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन एवं पूजा आयोजन समिति के सदस्य बैठक कर एक बेहतर समन्वय तथा तालमेल बनाते हुए शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा संपन्न कराना सुनिश्चित करें.

रांची को मॉडल शहर रूप में करना है विकसित-हेमंत सोरेन


मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आम जनमानस की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए रांची को एक मॉडल शहर के रूप में विकसित करने को लेकर प्रतिबद्ध है. हमारी सरकार पूरी क्षमता के साथ रांची को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने के सभी पहलुओं पर विशेष कार्य योजना के साथ निरंतर आगे बढ़ रही है. शहर के सर्वांगीण विकास में सरकार के साथ-साथ आम लोगों की सहभागिता भी महत्वपूर्ण है. राज्य सरकार की सोच है कि शहरों के विकास में नई-नई कड़ियां लगातार जुड़ती रहें.

मौके पर ये थे उपस्थित


इस अवसर पर रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, डीआईजी सह वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा, महानगर दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष डॉ अजीत सहाय, जिला दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष विक्की यादव, महावीर मंडल के अध्यक्ष जय सिंह यादव, एचईसी दुर्गा पूजा समिति के संरक्षक सागर कुमार सहित अशोक चौधरी, प्रदीप राय बाबू, रवींद्र वर्मा, शंभू सिंह, समीर सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: Jharkhand News: इंसास राइफल साफ करने के दौरान चली गोली, हवलदार की मौत, गुमला के रहनेवाले थे बारगी उरांव

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel