15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम का काफिला रोकने की कोशिश के मामले में इन दो थानेदारों पर गिर सकती है गाज

किशोरगंज चौक की घटना के कारण बढ़ सकती है दो थानेदारों की परेशानी

Jharkhand news, ranchi news, hemant soren convoy attack case रांची : मुख्यमंत्री के कारकेड को किशोरगंज चौक के समीप में रोकने का प्रयास और हंगामा व मारपीट के साथ तोड़-फोड़ की घटना में कोतवाली और सुखदेवनगर थाना प्रभारी फंस सकते हैं. घटना के दौरान मामले में पुलिस पदाधिकारियों की लापरवाही के बिंदु पर जांच शुरू कर दी गयी है.

घटना सुनियोजित थी :

पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरंभिक जांच में जानकारी मिली है कि घटना सुनियोजित थी. लोग पहले से सड़क के किनारे खड़े थे. मुख्यमंत्री के कारकेड को दूर से देखते ही लोग सड़क पर आने लगे. इसके अलावा वहां पहुंचने वाले विभिन्न थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं. अगर समय रहते इन पर कार्रवाई की जाती, तब ऐसी घटना नहीं होती.

लेकिन पुलिस ने शुरू में मामले को गंभीरता से नहीं लिया. मामले में लापरवाही के बिंदु पर साक्ष्य मिलने या किसी पुलिस पदाधिकारी की लापरवाही की बात सामने आने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. वरीय पुलिस पदाधिकारी घटना को लेकर एक रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं, ताकि इसकी जानकारी पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों को दी जा सके. हालांकि खबर लिखे जाने तक पुलिस मुख्यालय की ओर से एसएसपी को न तो जांच का आदेश दिया गया है और न ही कोई रिपोर्ट मांगी गयी है.

जांच और छापेमारी के लिए तीन टीम गठित :

दूसरी ओर घटना की जांच के लिए एसएसपी ने सिटी एसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया है. टीम में कोतवाली एएसपी, सिटी डीएसपी और साइबर सेल की डीएसपी के अलावा राजधानी के कुछ थानेदारों को शामिल किया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने प्रत्येक व्यक्ति की संलिप्तता पर साक्ष्य एकत्र करना शुरू कर दिया है. इसके अलावा टीम कुछ अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

पुलिस पर हमला करनेवालों की गिरफ्तारी की मांग की

रांची. झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने किशोरगंज चौक पर ट्रैफिक थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह पर हमला करनेवालों की गिरफ्तारी की मांग की है. इसके साथ ही ऐसे लोगों को सख्त सजा दिलाने की भी मांग की है, ताकि भविष्य के लिए लोगों को सबक मिल सके. पुलिस एसोसिएशन कार्यालय में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, महामंत्री अक्षय कुमार राम ने संयुक्त रूप से उक्त बातें कही.

वरीय उपाध्यक्ष अखिलेश्वर पांडेय, उपाध्यक्ष अरविंद प्रसाद यादव, संयुक्त सचिव महताब आलम और प्रक्षेत्रीय मंत्री धर्मेंद्र सिंह मौजूद थे. एसोसिएशन के अनुसार सोमवार की शाम किशोरगंज चौक पर मुख्यमंत्री के कारकेड को रोकने का दुस्साहस आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने किया था, जिसका विरोध रांची पुलिस द्वारा किया गया. इसी दौरान ट्रैफिक थाना प्रभारी के साथ मारपीट की गयी. एसोसिएशन ने अपने सदस्यों से आग्रह किया है कि ऐसे असामाजिक लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाये.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel