13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

15 से 17 तक राज्य के कई हिस्सों में वज्रपात के साथ भारी बारिश की चेतावनी, येलो अलर्ट

बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाला क्षेत्र सक्रिय रहने के कारण 15 से 17 सितंबर तक राज्य के कई हिस्सों में वज्रपात के साथ भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है.

रांची. बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाला क्षेत्र सक्रिय रहने के कारण 15 से 17 सितंबर तक राज्य के कई हिस्सों में वज्रपात के साथ भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है. मॉनसून टर्फ के बिहार और झारखंड के इलाके में सक्रिय रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 15 सितंबर को सिमडेगा, खूंटी, पश्चिम सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला, रामगढ़, बोकारो, गिरिडीह, देवघर, साहेबगंज, दुमका, जामताड़ा, पाकुड़, गोड्डा और धनबाद में वज्रपात के साथ भारी बारिश हो सकती है. 16 सितंबर को हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, देवघर, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, पाकुड़ और साहेबगंज में, जबकि 17 सितंबर (विश्वकर्मा पूजा) को चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, देवघर, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, पाकुड़ और साहेबगंज में भारी बारिश की संभावना है. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी रांची में 19 सितंबर तक आकाश में बादल छाये रहने और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि इस बार दुर्गा पूजा में भी कई इलाकों में बारिश की प्रबल संभावना है. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश चंदवारा (कोडरमा) में 71.5 मिमी दर्ज की गयी. शनिवार को रांची का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और 12 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel