21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स के हर्ट सर्जरी विभाग में मरीजों से हो रही वसूली, डॉक्टर दूसरे अस्पतालों में भी देते हैं सेवा

रिम्स के सीटीवीएस में मरीजों से ऑपरेशन और परामर्श के नाम पर पैसे वसूले जाते हैं. यह आरोप कार्डियो थोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी विभाग (सीटीवीएस) के विभागाध्यक्ष ने अपने ही डॉक्टरों पर लगाया है

रांची : रिम्स रांची के हर्ट सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ विनीत महाजन ने अपने ही विभाग के डॉक्टरों पर ऑपरेशन और परामर्श के नाम पर मरीजों से पैसे वसूलने का आरोप लगा दिया है. ये आरोप विभाग के कार्डियक सर्जन डॉ राकेश चौधरी और डॉ अंशुल कुमार पर लगा है. डॉ महाजन ने रिम्स प्रबंधन और बरियातू पुलिस से इसकी शिकायत की है

डॉ विनीत ने आरोप लगाया है कि ऑपरेशन के नाम पर मरीजों से 20 से 25 हजार रुपये वसूले जाते हैं. मरीज से पैसा मिलने पर उनके ऑपरेशन की तिथि शीघ्र तय की जाती है. उन्होंने रिम्स प्रबंधन से भी इसकी शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग की है. मंगलवार की शाम बरियातू थाने में भी मामले की शिकायत कर प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया है.

निजी अस्पताल में भी देते हैं सेवा :

डॉ विनीत महाजन ने प्रबंधन को बताया है कि विभाग के डॉक्टर निजी अस्पताल में भी परामर्श देने जाते हैं. मरीजों को रिम्स से निजी अस्पताल भेजा जाता है. इसके लिए निजी अस्पताल से उन्हें पैसे मिलते हैं. एमआर की दवाओं को रिम्स में खपाया जाता है.

रिम्स प्रबंधन गंभीर :

रिम्स प्रबंधन शिकायत मिलने के बाद मामले को लेकर गंभीर हो गया है. अपर निदेशक चंदन कुमार ने तीनों डॉक्टरों से बातचीत की. रिम्स की किरकिरी होती देखकर अधिकारियों ने मामले को पहले दबाने का प्रयास किया. बाद में जांच करने की बात कही है.

लेंगे पूरी जानकारी

विभागाध्यक्ष ने लिखित शिकायत की है, जिसकी जानकारी है. मरीजों से पैसा लेने की बात सामने आयी है, जिसकी जांच होगी. चिंता की बात यह है कि मंगलवार को ऑपरेशन बंद रहा, लेकिन किसके आदेश पर और क्यों, इसकी सूचना नहीं है. पूरी जानकारी के बाद सख्त कार्रवाई की जायेगी.

चंदन कुमार, अपर निदेशक (प्रशासन)

आरोप निराधार

विभागाध्यक्ष द्वारा लगाया गया आरोप निराधार है. ऑपरेशन थिएटर उनके द्वारा ही बंद कराया जा रहा है और मरीजों को भ्रमित किया जाता है. 35 ऑपरेशन बाधित हुए.

डॉ अंशुल कुमार, कार्डियक सर्जन

छवि बिगाड़ रहे एचओडी

डॉ विनीत विभाग के मुखिया हैं. उनको पहले प्रबंधन को इसकी शिकायत करनी चाहिए थी. न कि थाना में जाना चाहिए था. वह रिम्स की छवि को धूमिल कर रहे हैं.

डॉ राकेश चौधरी, कार्डियक सर्जन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें