9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : आरोपी ने ई-मेल भेजने के लिए दोस्त के मोबाइल का किया था इस्तेमाल

हाइकोर्ट न्यायाधीश के नाम पर डीआइजी को ई-मेल भेजने के मामले में जांच तेज

रांची़ झारखंड हाइकोर्ट के न्यायाधीश आनंद सेन के नाम पर सीआरपीएफ के सैंबो स्थित सीआरपीएफ डीआइजी को फर्जी ई-मेल भेजने वाले युवक की शिनाख्त रांची की विधानसभा पुलिस ने कर ली है. युवक उत्तरप्रदेश के अयोध्या में रहता है. विधानसभा पुलिस ने जब अयोध्या पहुंच कर मामले की जांच की, तो पता चला कि न्यायाधीश के नाम पर ई-मेल भेजने के लिए जिस मोबाइल का उपयोग किया गया, वह मोबाइल उस युवक के दोस्त ने उससे 20 मिनट के लिए कुछ जरूरी काम की बात कहकर लिया था. उस मोबाइल में उसने दूसरा सिम लगाकर न्यायाधीश के नाम पर सीआरपीएफ डीआइजी को ई-मेल किया था. इसके बाद पुलिस की टीम ने उक्त युवक की भी वहां पर तलाशी ली. लेकिन वह पकड़ में नहीं आया. इसके बाद टीम रांची लौट आयी. फिर से असली आरोपी को पकड़ने के लिए टीम अयोध्या जायेगी.

क्या है मामला :

झारखंड हाइकोर्ट के न्यायाधीश आनंद सेन के नाम पर सीआरपीएफ के डीआइजी को एक ई-मेल भेजा गया था. इसमें कहा गया था कि सीआरपीएफ में कार्यरत मो साबिर नामक कर्मी की पोस्टिंग झारखंड के किसे जिले में करने की सिफारिश डीआइजी से की गयी थी. जब सीआरपीएफ के अधिकारी ने हाइकोर्ट स्थित सचिवालय पहुंचकर ई-मेल के बारे में जानकारी दी, तब वहां सीआरपीएफ के अधिकारियों को बताया गया कि ऐसा कोई ई-मेल नहीं भेजा गया है. इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए हाइकोर्ट के न्यायालय पदाधिकारी संजीव कुमार झा ने विधानसभा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel