खेल संवाददाता, रांची
रांची टाइगर्स ने रांची जिमखाना क्लब में आयोजित जिमखाना प्रीमियर लीग का खिताब जीत लिया. फाइनल में रांची टाइगर्स ने एसके रॉयल्स को हराया. टूर्नामेंट के विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार बांटे गये. इनमें गर्वित टिकमानी बेस्ट बॉलर, रौनक चौधरी बेस्ट बैट्समैन और हर्षप्रीत सिंह बेस्ट फील्डर चुने गये.राघव चितलांगिया को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया. वहीं, अंडर-10 में टीम साइलेंट स्ट्राइकर्स विजेता और टीम हिट एन रन उपविजेता रही. अंडर-13 में टीम स्माशिंग स्पार्टंस विजेता और टीम रन मशीन उपविजेता रही. अंडर-15 में सुपर सिक्सर्स विजेता और टीम डीसेप्टर्स उपविजेता रही. महिला वर्ग में टीम गेम चेंजर्स विजेता और टीम तेजस्विनी उपविजेता रही. चेतना गाड़ोदिया को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. क्रिकेट कमेटी के विवेक टिबड़ेवाल, अतुल अग्रवाल, यश किंगर और विकास टिकमानी ने लीग के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. टूर्नामेंट में कुल 250 सदस्यों ने हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है