वरीय संवाददाता, रांची. गुमला जिला के बसिया थाना क्षेत्र के मोरेंग निवासी विवाहिता की साउथ दिल्ली में मौत का मामला सामने आया है. इस मामले में उसके भाई अभिषेक कुमार साहू ने टिगरी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि मेरी छोटी बहन सोनिया कुमारी की शादी अप्रैल 2019 में जोड़ा पानी टंकी साइड, कमला खटाल निवासी नितेश कुमार से हुई थी. नितेश कुमार एयरफोर्स में नौकरी करता है. शादी के बाद से ही बहन पति के साथ रहती थी. शादी के बाद से ही बहन को प्रताड़ित किया जाने लगा. नौ मार्च 2025 को बहन ने दिल्ली से फोन कर बताया कि पति मेरे साथ मारपीट कर रहा है. मैंने और मेरी पत्नी ने बहन-बहनोई को समझाया कि रात में झगड़ा मत करो. सुबह बात कर लेंगे. बाद में बहन को पांच से सात बार फोन किया, तो व्यस्त आ रहा था. नौ मार्च की सुबह साढ़े छह बजे बहनोई ने फोन कर बताया कि बहन सोनिया की मौत हो चुकी है. उसकी सांस नहीं चल रही है. सूचना पर दिल्ली पहुंचा. इन्होंने आरोप लगाया कि दहेज के लिए बहन को प्रताड़ित किया गया और उसकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है