23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का नशामुक्त समाज के निर्माण पर जोर, बोले- नशीली दवाओं के सेवन से जीवन होता बर्बाद

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन रांची में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित नशा मुक्ति अभियान में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि नशाखोरी आधुनिक समाज की सबसे ज्वलंत समस्याओं में से एक है. नशामुक्त समाज का निर्माण आवश्यक है.

Jharkhand News: राजधानी रांची के हरमू रोड स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित नशा मुक्ति अभियान में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने शिरकत की. इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि इस अभियान की सफलता अकेले सिर्फ एक संगठन की जिम्मेदारी नहीं है. इसके लिए समाज के सभी सदस्यों के सामूहिक प्रयास एवं सहयोग करने की जरूरत है.

आधुनिक समाज की सबसे ज्वलंत समस्याओं में से एक है है नशाखोरी

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि नशाखोरी आधुनिक समाज की सबसे ज्वलंत समस्याओं में से एक है. कई मायनों में यह लाईलाज बीमारियों से भी अधिक खतरनाक है. नशीली दवाओं के सेवन से उनका जीवन तो बर्बाद होते ही है, उनके परिवार को भी बहुत पीड़ा का सामना करना पड़ता है.

जागरूकता पैदा करने पर जोर

उन्होंने कहा कि मादक द्रव्यों का सेवन एक गंभीर मुद्दा है जिसने हमारे समाज को बहुत लंबे समय तक त्रस्त रखा है. इससे अनगिनत लोगों की जान गई है. व्यक्तियों, परिवारों और समाज को अपूरणीय क्षति हुई है. उन्होंने नशा मुक्ति अभियान के आयोजन लिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय को बधाई देते हुए कहा कि नशीले पदार्थों के सेवन एवं इसके दुष्परिणामों के बारे में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन सराहनीय है. कहा कि उनके द्वारा भी पांच सूत्री कार्यक्रम के तहत, जिसमें नशीले पदार्थों का उन्मूलन शामिल था, 93 दिनों तक लगातार 19000 किलोमीटर की ‘रथ यात्रा’ निकाली गई थी.

Also Read: झारखंड : पारसनाथ में एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रयाग मांझी की एंट्री, पुलिस-प्रशासन अलर्ट

नशामुक्त समाज के निर्माण की जरूरत

राज्यपाल महोदय ने कहा कि यह विडंबना है कि कुछ लोग जानकारी के अभाव में नशीली दवाओं के दुरुपयोग में संलिप्त हो जाते हैं. स्वार्थी लोगों द्वारा अपने गलत उद्देश्यों की पूर्ति के लिए मासूमों को नशीली दवा दी जाती है. ऐसे कई उदाहरण भी सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति अभियान की सफलता अकेले सिर्फ एक संगठन की जिम्मेदारी नहीं है. इसके लिए समाज के सभी सदस्यों को सामूहिक प्रयास एवं सहयोग करने की आवश्यकता है. हम सामूहिक रूप से प्रयास कर एक सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं और नशामुक्त समाज का निर्माण कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें