रांची. विधानसभा के बजट सत्र में स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड में विशेषज्ञ डॉक्टरों के 1005 पद स्वीकृत हैं. इनमें से 275 डॉक्टर कार्यरत हैं. वहीं, मेडिकल अफसर के 2159 स्वीकृत पद के विरुद्ध 1239 कार्यरत हैं. जहां तक डॉक्टरों को डायनेमिक एसीपी का लाभ देने की बात है, तो सरकार इसका अध्ययन करायेगी. इसके बाद इसे लागू करने पर विचार किया जायेगा. डॉ अंसारी ने विधायक हेमलाल मुर्मू की ओर से ध्यानाकर्षण सूचना के तहत उठाये गये सवाल के जवाब में उक्त बातें कही.
हेमलाल मुर्मू ने पूछा था सवाल
विधायक मुर्मू ने कहा कि झारखंड में तीन हजार की आबादी पर एक डॉक्टर हैं, जबकि डब्ल्यूएचओ के मानक के अनुरूप 1000 की आबादी पर एक डॉक्टर होना चाहिए. पिछले तीन वर्षों में कई डॉक्टर राज्य छोड़ कर चले गये हैं. राज्य में डॉक्टरों की कमी है. यही कारण है कि 25 फरवरी को कुश्ती के एक घायल खिलाड़ी की मौत इलाज के अभाव में हो गयी. इस पर मंत्री ने कहा कि सरकार खिलाड़ी के परिजनों से बात करेगी. जहां तक इलाज का सवाल है, तो खिलाड़ी को पहले एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जब उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गयी, तो उन्हें रिम्स रेफर किया गया. इनके इलाज में कोई कोताही नहीं बरती गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है