चान्हो. प्रखंड के चटवल, रघुनाथपुर व ताला पंचायत में सोमवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ग्रामीणों की ओर विभिन्न योजना व समस्या को लेकर चटवल पंचायत में 305, ताला पंचायत में 1044 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से चटवल पंचायत में 248 का मौके पर ही निष्पादन किया गया साथ ही ताला पंचायत में जरूरतमंदों के बीच सहायक उपकरण का भी वितरण किया गया. इस अवसर पर बीडीओ बरुन कुमार, सीओ संजीव कुमार, बीएओ उपेंद्र कुमार, बीपीओ गुंजन कुमार, मो इम्तियाज, मो मोजीबुल्लाह, मुखिया शिव उरांव, महादेव उरांव, पूनम उरांव, दुखना उरांव, गंदरु उरांव, संतोष पहान, मोज़म्मिल हक, जमील अख्तर, सादिक अख्तर, रमाकांत गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

