रांची. एचइसी में अस्थायी रूप से कार्य के लिए सप्लाई कर्मियों को दूसरी बार प्रबंधन द्वारा रखा जा रहा है. इस बाबत सप्लाई कर्मियों ने बताया कि प्रतिदिन 175 से 200 अस्थायी कर्मियों को गेट पास दिया जा रहा है. उन्हें तीन माह के लिए गेट पास दिया गया है. हटिया कामगार यूनियन के उपाध्यक्ष लालदेव सिंह ने कहा कि सप्लाई कर्मी कंपनी का रीढ़ हैं. ऐसे में प्रबंधन 1400 अस्थायी कर्मियों को एक साथ गेट पास जारी करे. इससे कर्मियों में असंतोष नहीं बढ़ेगा और कार्य भी प्रभावित नहीं होगा.
इएसआइ और कैंटीन सुविधा बहाल की जाये
अस्थायी कर्मियों का वेतन भी बहुत कम है. उन्होंने कहा कि प्रबंधन अस्थायी कमियों को कंपनी एक्ट के तहत इएसआइ और कैंटीन सुविधा जल्द से जल्द बहाल करे. श्री सिंह ने कहा कि भारी उद्योग मंत्रालय ने एचइसी को आर्थिक मदद करने से इंकार कर दिया है. वहीं, जमीन बेचने या लीज पर देने की भी अनुमति नहीं दी है. ऐसे में कर्मियों के पास उत्पादन करना ही एकमात्र विकल्प है. पूर्व में कर्मियों द्वारा किये गये उत्पादन से ही अभी तक वेतन भुगतान हुआ है. अब अगर मंत्रालय एचइसी को आर्थिक मदद व बैंक गारंटी की सुविधा नहीं देता है, तो कर्मियों को वेतन मिलना मुश्किल हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

