रांची. एनएच 33 पर रांची-ओरमांझी रोड के बीच विकास में फ्लाइओवर का निर्माण कराया जायेगा. एनएचएआइ की ओर से फ्लाइओवर निर्माण की दिशा में कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए 200 करोड़ की योजना का प्रस्ताव तैयार किया गया है. भारत सरकार से स्वीकृति के बाद टेंडर सहित अन्य प्रक्रिया पूरी कर काम शुरू करा दिया जायेगा.
जानकारी के मुताबिक विकास के पास एनएच 33 से रिंग रोड व रांची बाइपास रोड मिलती है. यहां चौराहा होने के कारण यातायात में परेशानी आ रही है. चारों तरह से चल कर गाड़ियां यहां पहुंचती हैं. लेकिन ट्रैफिक की बेहतर व्यवस्था नहीं होने के कारण चालकों को परेशानी होती है. ऐसे में अक्सर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इसे देखते हुए एनएचएआइ ने यहां फ्लाइओवर के निर्माण का निर्णय लिया है. इस फ्लाइओवर के माध्यम से रांची से जानेवाली गाड़ियां ओरमांझी की ओर निकल जायेंगी. वहीं ओरमांझी की ओर से आनेवाली गाड़ियां भी फ्लाइओवर के माध्यम से विकास को क्रॉस कर जायेंगी. इस फ्लाइओवर का एक रैंप रांची बाइपास रोड यानी विकास-रामपुर रोड की ओर भी होगा. फ्लाइओवर के माध्यम से गाड़ियां बाइपास की ओर जा सकेंगी.15 दिनों में इटकी रोड में तैयार हो जायेगा फ्लाइओवर
रांची. एनएच 23 पर इटकी रोड में फ्लाइओवर निर्माण का कार्य तेज कर दिया गया है. कुल 14 पिलर के बीच इसका निर्माण कराया जा रहा है. वहीं पिस्का मोड़ के पास इसे ज्वाइंट भी किया जा रहा है. आधे से अधिक हिस्से में इसकी ढलाई कर फ्लाइओवर तैयार कर लिया गया है. वहीं जिन हिस्सों में इसका काम बाकी है, उस पर भी तेजी से काम किया जा रहा है. उम्मीद है कि इसका काम 15 दिनों के अंदर पूरा हो जायेगा. इटकी रोड में रैंप का काम भी अंतिम चरण में है. जल्द ही इसे भी पूरा कर लिया जायेगा. जानकारी के मुताबिक इटकी रोड में वन-वे फ्लाइओवर बन रहा है. यानी इधर से चढ़ने की व्यवस्था नहीं रहेगी बल्कि गाड़ियां इसका इस्तेमाल केवल उतरने के लिए करेंगी. रातू रोड की ओर से आनेवाली गाड़ियां पिस्का मोड़ से इटकी रोड में इस फ्लाइओवर के माध्यम से उतरेंगी. फ्लाइओवर में चढ़ने के लिए सभी वाहनों को पंडरा रोड जाना होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

