बेनीपट्टी. मैथिली अकादमी के सुचारू संचालन के लिए मिथिलांचल में धीरे-धीरे अब आवाज मुखर होता प्रतीत हो रहा है. मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने भी इस पर अपनी आवाज बुलंद करने की घोषणा की है. एमएसयू के विद्याभूषण राय, आदित्य कुमार व वीरेंद्र कुमार सहित कई सदस्यों अकादमी के संचालन के लिए अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सीएम से पत्राचार किया है. अकादमी के कर्मचारियों को अन्यत्र प्रतिनियुक्त कर दिया जाना और संस्थान का बंद हो जाना, शोधार्थियों, विद्यार्थियों एवं साहित्यकारों के भविष्य पर गहरा आघात है. पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि शीघ्र सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया, तो मिथिला स्टूडेंट यूनियन राज्यव्यापी आंदोलन के लिए बाध्य होगी. जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

