थाना क्षेत्र के गडरी गुडू निवासी अफरोज आलम के बंद घर में शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे शाॅट सर्किट से आग लग गयी.
रातू
थाना क्षेत्र के गडरी गुडू निवासी अफरोज आलम के बंद घर में शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे शाॅट सर्किट से आग लग गयी. जिससे घर में बिक्री करने के लिए रखे 50 हजार रुपये का कपड़ा सहित अन्य सामान जल गया. धुआं भरने से एस्बेस्टस भी उड़ गया. जानकारी के अनुसार महादेव टंगरा में सिलाई का काम करता है तथा साइकिल से फेरी कर कपड़ा बेचता है. शनिवार को सुबह करीब 10 बजे घर से निकल कर महादेव टंगरा गया था. दिन के 11 बजे पड़ोसी ने फोन कर आग लगने की सूचना दी. हालांकि ग्रामीणों ने बालू, पानी का छिड़काव कर आग पर काबू लिया था. अगलगी में 2.5 लाख रुपये की क्षति का अनुमान है. मुखिया अनिल तिर्की ने आपदा राहत के तहत मुआवजा दिलाने की मांग सीओ से की है.