रांची. बिजली चोरी के खिलाफ जेबीवीएनएल की एपीटी टीम के द्वारा पूरे फरवरी माह में 19126 घरों में रेड की गयी. जिसमें 3177 मामले पकड़े गये. इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पांच करोड़ रुपये का जुर्माना भी किया गया है. एपीटी टीम के महाप्रबंधक श्रवण कुमार ने एक माह की रिपोर्ट जारी की है.
राजधानी में रांची में नहीं थम रही चोरी
रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक बिजली चोरी के मामले राजधानी रांची में पकड़े गये हैं. रांची में 3153 परिसर में रेड की गयी. जिसमें 392 परिसर में चोरी के मामले पकड़े गये. इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर 51.56 लाख रुपये का जुर्माना किया गया है. वहीं गुमला में 126 लोगों पर 15.87 लाख का जुर्माना, जमशेदपुर में 254 पर 60.61 लाख, चाईबासा में 254 पर 60.61 लाख, धनबाद में 157 पर 27.37 लाख, चास में 231 पर 30.87 लाख, डालटेनगंज में 246 पर 30.76 लाख, गढ़वा में 115 पर 16.26 लाख, दुमका में 166 पर 19.47 लाख, साहिबगंज में 198 पर 30.23 लाख, गिरिडीह में 201 पर 30.08 लाख, देवघर में 192 पर 44.53 लाख, हजारीबाग में 383 पर 79.78 लाख, रामगढ़ में 220 पर 23.07 लाख व कोडरमा में 107 पर 18.12 लाख का जुर्माना कर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
बिजली चोरी कर रहे लोगों की शिकायत करें
जीएम श्रवण कुमार ने बताया कि बिजली चोरी कर रहे लोगों की शिकायत 9431135516 पर दर्ज करायें. ताकि टीम तत्काल वहां जाकर जांच कर सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है