रांची. केंद्रीय विवि, झारखंड (सीयूजे) के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग में सोमवार को आरबीआइ के 90 वर्ष पूरे होने पर वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन प्रसाद सिंह, सहायक महाप्रबंधक अरविंद एक्का, सहायक प्रबंधक अमित कुमार द्वारा वित्तीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया. अधिकारियों द्वारा बैंकिंग में आरबीआइ की भूमिका, बैंकिंग में जांच और नियंत्रण को बढ़ावा देने के साथ-साथ वित्तीय साक्षरता के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला गया. सत्र के अंत में पौधरोपण अभियान भी चलाया गया. इस अवसर पर डॉ बटेश्वर सिंह, डॉ नितेश भाटिया, डॉ सी नागपावन सहित विद्यार्थी उपस्थित थे.
अबीर-गुलाल लगाकर दी होली की शुभकामना
रांची. प्रगतिशील विश्वकर्मा सेवा समिति द्वारा सोमवार को रीता श्री बैंक्वेट हॉल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समाज के लोगों ने एक-दूसरे को रंग-अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. इस दौरान मां तारा जागरण मंडली के कलाकार रमेश तिवारी, जया सिंह, मधु सिंह ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. आयोजन में समिति का अध्यक्ष अवधेश शर्मा, अरविंद शर्मा, शशि भूषण शर्मा, नंद देव शर्मा, रितेश कुमार शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, हरि किशोर शर्मा, अजीत शर्मा, जितेंद्र शर्मा, करण शर्मा, योगेश शर्मा, सुबोध कुमार शर्मा ने अहम भूमिका निभायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है