वरीय संवाददाता, रांची. चुटिया थाना की पुलिस ने कृष्णापुरी में छापेमारी कर ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री के आरोप में राम बाबू साव और इनके पुत्र राधेश्याम साव (19 वर्ष) को गिरफ्तार किया है. दोनों कृष्णापुरी रोड नंबर दो के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके पास से तलाशी के दौरान कुल 16.50 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है. यह जानकारी शनिवार को अपने कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सिटी एसपी अजीत कुमार ने दी. सिटी एसपी ने बताया कि एसएसपी से मिली सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने छापेमारी की थी. राम बाबू साव पूर्व में भी ब्राउन शुगर की बिक्री करने के केस में जेल जा चुके हैं. सिटी एसपी के अनुसार इस केस में अब यह पता लगाया जा रहा है कि ब्राउन शुगर की सप्लाई कहां से होती है और इसके सप्लायर कौन हैं. भविष्य में पुलिस ब्राउन शुगर का धंधा करनेवालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करेगी. उन्होंने यह भी कहा है कि आरोपियों से ब्राउन शुगर खरीदने के लिए लोग मोबाइल के जरिये संपर्क करते थे. आरोपियों का मोबाइल फोन जब्त कर उनसे संपर्क करनेवाले लोगों का नंबर खंगाला जा रहा है. उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान पहले राधेश्याम साव पकड़ा गया. तलाशी लेने पर उसके पास से चार पुड़िया ब्राउन शुगर मिला. उसने बताया कि वह घर से ब्राउन शुगर लाकर प्रतिदिन ग्राहकों को बेचता था. इसके बाद राधेश्याम को साथ लेकर पुलिस की टीम उसके घर में छापेमारी करने पहुंची. घर से राम बाबू साव पुलिस को देखकर भागने लगे. लेकिन पुलिस ने घेरकर उन्हें पकड़ लिया. तलाशी के दौरान उनके पास से भी ब्राउन शुगर मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है