रांची़ बांधगाड़ी निवासी सबिता देवी ने दो ठगों ने सोना के जेवरात चमकाने के नाम पर जेवर लेकर भाग निकले. घटना को लेकर सदर थाना में शुक्रवार को केस दर्ज कर लिया है. महिला के अनुसार, एक कंपनी का प्रतिनिधि बनकर दो लोग जेवरात चमकाने का सामान बेचने के लिए आये थे. दोनों ने महिला को अपने विश्वास में लेने के लिए पहले कुछ बर्तन और जेवरात साफ का लौटा दिया. इसके बाद दोनों ने महिला से सोने का झुमका, दो अंगूठी और चेन चमकाने के नाम पर लिया और एक थैली में डालकर महिला को वापस करते हुए बोला कि इसे थोड़ी देर के बाद खोलियेगा. इसके बाद दोनों वहां से चले गये. दोनों के जाने के बाद जब महिला ने थैला खोलकर देखा, तब जेवरात गायब मिले. जिसके बाद महिला को ठगी का एहसास हुआ. महिला ने दोनों संदिग्ध का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

