12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : करंट की चपेट में आने से बिजलीकर्मी झुलसा

कोकर अयोध्यापुरी मदन ढाबा के पास हुई घटना

रांची. शहर के कोकर अयोध्यापुरी मदन ढाबा के पास रविवार को एलटी केबल में मरम्मत कर रहा बिजलीकर्मी लाइन में प्रवाहित करंट की चपेट में आने से झुलस गया. इससे उसके दोनों हाथ का एक हिस्सा बुरी तरह से इसकी चपेट में आकर चोटिल हो गया. इस घटना के बाद बिजली मिस्त्री का जेबीवीएनएल के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर तत्काल सैमफोर्ड अस्पताल में इलाज कराया गया. यहां पर उसकी मरहम पट्टी की गयी. फिलहाल उसे खतरे से बाहर बताया जा रहा है और उसकी स्थिति में सुधार है. घायल बिजलीकर्मी का नाम सोने कुमार महतो बताया जा रहा है और वह संविदा पर आउटसोर्सिंग एजेंसी के पैनल पर लाइनमैन का काम करता है. इधर, घटना के बाद जेबीवीएनएल कोकर डिवीजन के कार्यपालक अभियंता ने सभी अधिकारियों और कर्मियों को कड़े सुरक्षा मानकों को अपनाने के निर्देश दिये. रिवर्स करंट आने से हुआ हादसा : बिजलीकर्मी शटडाउन लेकर पोल पर चढ़कर पोल को शिफ्ट करने के कार्य में जुटा था. उसी समय तार में रिवर्स करंट आने से वह करंट की चपेट में आ गया. इससे उसका हाथ पूरी तरह झुलस गया और करंट लगने से बिजली पोल पर हाई वोल्टेज तारों के नीचे लटक गया. इससे थोड़ी देर के लिए वहां अफरा-तफरी मच गयी. उसे करंट लगता देख अन्य कर्मी तुरंत हरकत में आये और पास की बिल्डिंग पर चढ़कर उसे तार से अलग किया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वह बिना सुरक्षा मानकों के यानि बिना ग्लब्स पहने लाइन की मरम्मत कर रहा था. इस बीच स्पार्किंग हुई और वह इसकी चपेट में आ गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel