रांची. झारखंड चेंबर की कार्यकारिणी समिति की बैठक बुधवार को शाम चार बजे से होगी. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होगी. बुधवार को ही झारखंड चेंबर चुनाव की तिथि भी तय होगी. 21 सितंबर को एजीएम और 22 सितंबर को चुनाव कराये जाने की संभावना है. 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा और 18 सितंबर को क्षमावाणी पर्व है. इसे देखते हुए 18 सितंबर के बाद चुनाव कराने पर विचार किया जा रहा है.
ललित केडिया को चेयरमैन बनाने पर विचार
चेंबर चुनाव के लिए पूर्व अध्यक्ष ललित केडिया को चेयरमैन और को-चेयरमैन के रूप में अंचल किंगर, अरुण बुधिया और पवन शर्मा के नाम पर विचार किया जा रहा है. को-चेयरमैन में तीनों नाम में से किसी एक व्यक्ति को को-चेयरमैन बनाया जायेगा. जबकि, चुनाव कराने के लिए स्थल के रूप में गुरुनानक स्कूल परिसर को चुना जा सकता है. हालांकि, उपलब्धता नहीं होने पर दूसरी जगहों का भी चयन किया जा सकता है. पिछले साल चेंबर चुनाव 24 सितंबर को मोरहाबादी मैदान स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में कराया गया था. इसी दिन मतगणना करा कर रिजल्ट की घोषणा कर दी गयी थी. झारखंड चेंबर में सदस्यों की संख्या लगभग 3798 है. इनमें आजीवन सदस्य, जनरल मेंबर, संबद्ध संस्था, पेट्रोन और कॉरपोरेट सदस्य शामिल हैं. संबद्ध संस्थाओं को दो वोट का अधिकार मिलता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है