15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Crime News : बुजुर्ग को कार से मारा धक्का, इलाज नहीं कराया

इलाज का पैसा मांगने पर एफआइआर कराने को कहा

रांची. मोजाहिद नगर निवासी 70 वर्षीय मो सरफुद्दीन की शिकायत पर धक्का मारने के आरोप में कार चालक सहित अन्य के खिलाफ लोअर बाजार थाना में केस दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह पोती को स्कूल से लेने के लिए कोनका रोड गये थे. इसी दौरान एक कार के चालक ने दूसरी गाड़ी को ओवरटेक करने के चक्कर में उन्हें धक्का मार दिया था. जिससे उनकी जांच की हड्डी टूट गयी थी. हाथ-पांव में भी चोट लगी थी. जब आसपास के लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया, तो उसने उन्हें 500 रुपये दिया. फिर अपना नंबर देते हुए यह कह कर निकल गया कि इलाज का खर्च देने को तैयार है. जब इलाज के दौरान चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर रॉड लगाने को कहा, तो उससे पैसे की मांग की. लेकिन उसने पैसा देने से इंकार कर दिया. कहा कि पूरा खर्च लेना है, तो एफआइआर करो. कार का बीमा है. इसी से भरपाई हो जायेगा.

ट्यूशन जा रहे किशोर पर चाकू से हमला

रांची. बाइक सवार तीन युवकों पर चाकू से हमला करने के आरोप में लोअर बाजार थाना में केस दर्ज कराया गया है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया है कि उनका 15 वर्षीय पुत्र ट्यूशन पढ़ने कॉन्वेंट लेन थड़पखना जा रहा था. इसी दौरान गली के पहले चौराहा के पास बाइक सवार तीन युवकों ने उसे रोककर चाकू से पेट और गर्दन पर वार कर दिया. भागने के दौरान उसके सिर पर किसी ठोस वस्तु से भी प्रहार किया. पुत्र किसी तरह वहां से भाग कर एक ठेला वाले के पास पहुंचा और उससे फोन मांगकर घटना की सूचना घर में दी. जिसके बाद उसे सेंटेविटा अस्पताल में भर्ती कराया गया.

आजाद हाई स्कूल की खिड़की तोड़कर सामान चोरी

रांची. कर्बला चौक स्थित आजाद हाई स्कूल के स्मार्ट क्लास की खिड़की तोड़कर चोरों ने एक सीपीयू और यूपीएस की चोरी कर ली. घटना को लेकर स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापक शिरी शबनम ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस को आशंका है कि 15 नवंबर से 17 नवंबर के बीच स्कूल में सरकारी अवकाश के दौरान चोरी की घटना हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel