22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Durga Puja Pandal 2025: रांची में यहां 21 हजार किताबों से सजेगा भव्य पंडाल, दूर-दूर तक होगी आकर्षक लाइटिंग

Durga Puja Pandal 2025: इस साल रांची के अरगोड़ा में काफी अनोखा पूजा पंडाल बनाया जा रहा है. यहां किताब की थीम पर पूजा पंडाल तैयार किया जा रहा है. 21 हजार काल्पनिक किताबों से इस पूजा पंडाल को सजाया जायेगा.

Durga Puja Pandal 2025: राजधानी रांची (Ranchi) में दुर्गा पूजा की तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही है. पूरे शहर में एक से बढ़कर एक आकर्षक और भव्य पूजा पंडाल बनाया जा रहा है. कहीं देश-विदेश के भव्य मंदिर के प्रारूप को पंडाल के रूप में उभारा जा रहा है, तो कहीं थीम आधारित पूजा पंडाल बन रहा है. वहीं अरगोड़ा में इस साल काफी अनोखा पूजा पंडाल बनाया जा रहा है. करीब 25 लाख रुपये की लागत से यहां पूजा का आयोजन किया जा रहा है.

किताब की थीम पर तैयार हो रहा पंडाल

अरगोड़ा (Argora) में श्री दुर्गा पूजा रावण दहन समिति के पंडाल में इस वर्ष रामायण और महाभारत के दृश्य देखने को मिलेंगे. पंडाल की इस वर्ष की थीम किताब रखी गयी है और इसे 21 हजार काल्पनिक किताबों से सजाया जा रहा है. समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार साहु ने बताया कि महाभारत-रामायण काल से पहले ऋषि-मुनियों ने गुरुकुल शिक्षा पद्धति की शुरुआत की थी, जिसका उद्देश्य समाज में व्यक्तिगत चरित्र निर्माण, शिक्षा और चेतना का विकास करना था. इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष पंडाल की थीम किताब रखी गयी है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

ये होगा पंडाल का मुख्य आकर्षण

कोलकाता के कलाकार चंदन जैना अपनी टीम के साथ लगातार तीन महीने से पंडाल निर्माण कार्य में जुटे हुए हैं. वर्तमान में पंडाल लगभग 40% तैयार हो चुका है. पंडाल का आकर्षण होगा गुरुकुल के साधु, जो एक पेड़ के नीचे किताब लिए बैठे दिखेंगे और उनके चारों तरफ चार हिरणों का झुंड होगा. अरगोड़ा बाइपास चौक से पंडाल तक इस बार भी रंग बिरंगी और आकर्षक लाइटिंग का जादू देखने को मिलेगा. वहीं रांची के मूर्तिकार जगदीश पाल द्वारा 15 फीट ऊंची माता की प्रतिमा बनायी जा रही है.

इसे भी पढ़ें

New Liquor Policy: झारखंड में कल से मिलेगी सस्ती विदेशी शराब, बीयर और देसी शराब के बढ़ेंगे दाम, देखिए लिस्ट

पूजा करने घर से निकले, सुबह मिली लाश, खूंटपानी में पत्थर से कूचकर बुजुर्ग की हत्या

PHOTOS: गणेश पूजा में शामिल हुए राज्यपाल संतोष गंगवार, मंत्री संजय सेठ के आवास पर उतारी विघ्नहर्ता की आरती

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel