19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूजा करने घर से निकले, सुबह मिली लाश, खूंटपानी में पत्थर से कूचकर बुजुर्ग की हत्या

Jharkhand Crime News: खूंटपानी में एक बुजुर्ग व्यक्ति की पत्थर से कूचकर हत्या करने का मामला सामने आया है. आज रविवार की सुबह बुजुर्ग का शव पुलिया के नीचे से बरामद किया गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Jharkhand Crime News | खूंटपानी, अजय महतो: पश्चिमी सिंहभूम जिले के खूंटपानी प्रखंड के दोपाई गांव में एक बुजुर्ग व्यक्ति की पत्थर से कूचकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान गांव के ही मांगता तियु (64) के रूप में हुई है. घटना की सूचना पाकर पांड्राशाली ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

पूजा करने गया था मांगता तियु

दोपाई गांव के ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मांगता तियु रोजाना की तरह कल शनिवार की रात भी अपने घर के पास बैठा हुआ था. इस दौरान कहीं पूजा करने की बात कह कर वह घर से निकला, लेकिन फिर वापस घर नहीं लौटा. रविवार की सुबह बकरी चराने गये कुछ लोगों की नजर गांव के पास सड़क पर बने आरसीसी पुलिया पर पड़ी, जहां पुलिया के नीचे मांगता तियु की लाश पड़ी थी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

पत्थर से कूचकर बुजुर्ग की हत्या

शव को देखने से प्रतीत होता है कि पत्थर से कूचकर बुजुर्ग की हत्या की गयी है. ग्रामीणों ने शव की पहचान की और फिर पूरे मामले की जानकारी पांड्राशाली ओपी पुलिस को दी. पांड्राशाली ओपी पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी. पांड्राशाली ओपी पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

इसे भी पढ़ें

झारखंड की बेटियां बनी चैंपियन, सबजूनियर राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप में मणिपुर को चटाया धूल

New Liquor Policy: झारखंड में कल से मिलेगी सस्ती विदेशी शराब, बीयर और देसी शराब के बढ़ेंगे दाम, देखिए लिस्ट

Jharkhand Weather: मॉनसून हुआ कमजोर, अब पड़ेगी भयंकर गर्मी, चढ़ेगा तापमान

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel