Jharkhand Crime News | खूंटपानी, अजय महतो: पश्चिमी सिंहभूम जिले के खूंटपानी प्रखंड के दोपाई गांव में एक बुजुर्ग व्यक्ति की पत्थर से कूचकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान गांव के ही मांगता तियु (64) के रूप में हुई है. घटना की सूचना पाकर पांड्राशाली ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पूजा करने गया था मांगता तियु
दोपाई गांव के ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मांगता तियु रोजाना की तरह कल शनिवार की रात भी अपने घर के पास बैठा हुआ था. इस दौरान कहीं पूजा करने की बात कह कर वह घर से निकला, लेकिन फिर वापस घर नहीं लौटा. रविवार की सुबह बकरी चराने गये कुछ लोगों की नजर गांव के पास सड़क पर बने आरसीसी पुलिया पर पड़ी, जहां पुलिया के नीचे मांगता तियु की लाश पड़ी थी.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
पत्थर से कूचकर बुजुर्ग की हत्या
शव को देखने से प्रतीत होता है कि पत्थर से कूचकर बुजुर्ग की हत्या की गयी है. ग्रामीणों ने शव की पहचान की और फिर पूरे मामले की जानकारी पांड्राशाली ओपी पुलिस को दी. पांड्राशाली ओपी पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी. पांड्राशाली ओपी पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
इसे भी पढ़ें
झारखंड की बेटियां बनी चैंपियन, सबजूनियर राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप में मणिपुर को चटाया धूल
Jharkhand Weather: मॉनसून हुआ कमजोर, अब पड़ेगी भयंकर गर्मी, चढ़ेगा तापमान

