प्रतिनिधि, सिल्ली.
सिल्ली ड्रामेटिक क्लब परिसर में शुक्रवार को ड्रामेटिक क्लब, पंच परगना ऑल आर्टिस्ट एसोसिएशन व क्षत्रिय महासभा सिल्ली के संयुक्त तत्वावधान मे स्व राजा उपेंद्र नाथ सिंह देव की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम में सिल्ली राजबाड़ी से कार्यक्रम स्थल तक शोभायात्रा निकाली. राज परिवार के सदस्य, क्षत्रिय महासभा के सदस्य व कलाकार शोभायात्रा में शामिल हुए. सिल्ली प्रखंड के प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक, राजा पुष्पेंद्र नाथ सिंह देव, रुद्राक्ष सिंह देव, पंसस ज्योति कुमारी, दीपा कुमारी, राज परिवार के सदस्य, ड्रामेटिक क्लब के सदस्य, क्षत्रिय समाज के सदस्य, पंच परगना ऑल आर्टिस्ट एसोसिएशन के सदस्य व स्थानीय लोगों ने स्व राजा उपेंद्र नाथ सिंह देव व स्व राजा वीरेंद्र नाथ सिंह देव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जिसमें रांची, बोकारो, टाटीसिलवे, सोनाहातू, बुंडू, पुरुलिया, बोकारो समेत आसपास के कुल 16 टीमों ने भाग लिया. प्रतियोगिता के फाइनल में सिंगपुर मुरी को 25/24, 24/22 के सेट से हराकर ड्रामेटिक क्लब चैंपियन बना. मुख्य अतिथि पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो, जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, गौतम कृष्ण साहू, जिप सदस्य लक्ष्मी कुमारी, अखिल महतो समेत आदि ने वॉलीबॉल के चैंपियन टीम को ट्राॅफी देकर सम्मानित किया. इससे पूर्व सिल्ली के विभिन्न क्षेत्र से आये सांस्कृतिक कलाकारों ने अपने झूमर व संगीत के माध्यम से स्व राजा उपेंद्रनाथ सिंह देव को श्रद्धांजलि दी. कलाकारों ने पंच परगना व कुड़माली झूमर गीतों की प्रस्तुति की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

