17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ranchi news : संत जेवियर स्कूल में छात्रों ने नाटक का मंचन किया, दिये संदेश : पतन की ओर ले जाते हैं घमंड-ईर्ष्या प्यार कठोर हृदय को भी बदल देता है

ranchi news : संत जेवियर स्कूल में बुधवार को विवा ला फिएस्टा लघु नाटिका का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

रांची. संत जेवियर स्कूल में बुधवार को विवा ला फिएस्टा लघु नाटिका का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. हिंदी एकांकी नाटक द्वारा छात्रों ने अपनी अभिनय क्षमता का प्रदर्शन किया. नाटक सोन चिरैया में छात्रों ने संदेश दिया कि एक सही मार्गदर्शक की सलाह पर चलकर सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा मिलती है. अंग्रेजी नाटक स्नो व्हाइट एंड द सेवन ड्राफ्ट एक जादुई कहानी पर आधारित था. इसमें स्नो व्हाइट के प्रति उसकी सौतेली मां के व्यवहार को दर्शाया गया. बताया गया कि घमंड और ईर्ष्या मनुष्य को पतन की ओर ले जाते हैं. वहीं नम्रता व प्यार कठोर हृदय को भी बदल देता है.

सबका दिल जीत लिया है ठान लिया हमने…

इससे पहले कार्यक्रम का आरंभ विद्यालय की गायक मंडली द्वारा प्रार्थना एवं स्वागत गीतों से हुआ. गायन मंडली ने अपने मनमोहक गानों से सबका दिल जीत लिया है ठान लिया हमने…, प्रस्तुत किया. शिक्षिका बिबियाना व उनकी टीम ने हिंदी नाटक सोन चिरैया और सुनैना सुबर्णा, मधुरिमा चक्रवर्ती व उनकी टीम ने अंग्रेजी नाटक स्नो व्हाइट एंड द सेवन ड्राफ्ट में बच्चों का मार्गदर्शन किया. नाटकों के निर्देशक दीपक सिन्हा और उनकी टीम, कोरियोग्राफर चिरू और श्री रॉय रहे. इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य सा प्रोविंशियल फादर अजीत कुमार खेस, प्राचार्य फादर फुलदेव सोरेन डीजे, उपप्राचार्य फादर कुलदीप लिंडा, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, आइजी सीआइडी असीम विक्रांत मिंज, अजय लिंडा, प्रियदर्शी आलोक, वाइएस रमेश, डॉक्स अध्यक्ष जसमीत कलसी, पायल लकड़ा, मो रेहान विराज, रणविजय त्रिपाठी सहित अन्य शिक्षक व अभिभावक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel